करन जौहर की पार्टी में रिवीलिंग ब्रा पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, लोगों ने कहा- टॉप पहनना भूल गई”

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) ने बुधवार रात अपने घर में 50वें जन्मदिन की पार्टी रखी। इस दौरान सलमान खान (Salman Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सारा अली खान (Sara Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) , रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) समेत कई सेलेब्स सज-धजकर करन को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। लेकिन 48 साल की मलाइका अरोड़ा के आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

लोग बोले- टॉप पहनना भूल गई

दरअसल, मलाइका ने करन की पार्टी के लिए एलेक्स पेरी के स्प्रिंग समर 2022 कलेक्शन से नियॉन ग्रीन कॉटन एंड सिल्क-ब्लेंड कार्लटन ब्लेज़र पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग शॉर्ट और रिवीलिंग ब्रा पहना था। जब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो उन्हें तरह-तरह की आलोचना झेलनी पड़ी। मसलन, एक सोशल मीडिया यूजार ने लिखा, “ये जिस दिन छोटा गला पहनेगी, मर जाएगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह टॉप पहनना भूल गई।”

Malaika Arora gets brutally trolled for her outfit at Karan Johar's birthday bash

एक यूजर का कमेंट है, “जिम जा रही थी, गलती से टपक गई।” एक यूजर का कमेंट है, “उसे लगता है कि ऐसे कपड़े पहनने से हॉट दिखेगी, लेकिन सबसे घटिया दिख रही है।”

Malaika Arora gets brutally trolled for her outfit at Karan Johar's birthday bash

एक यूजर ने पूछा, “टॉप अर्जुन लेकर आ रहा है क्या?” एक यूजर का कमेंट है, “जिम वाले कपड़े पहन के आ गई। बस नीचे कलरफुल ब्रा डाल ली।”

Malaika Arora gets brutally trolled for her outfit at Karan Johar's birthday bash

बिकिनी फोटो पर भी हुई थीं ट्रोल

बुधवार को मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी फोटो शेयर की थीं और अपने आपको को बीच बेबी बताया था। इन तस्वीरों को लेकर भी उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उनके लिए ‘आंटी’,  ‘दादी आग लगा रही है’ और ‘बीच चाची’ जैसे कमेंट्स का इस्तेमाल किया था।

शादी की ख़बरों को लेकर चर्चा में

खैर कुछ दिनों पहले मीडिया में खबर आई थी कि मलाइका जल्दी ही खुद से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं। दावे के मुताबिक़ यह शादी इसी साल सर्दियों के मौसम में हो सकती है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि न अर्जुन ने की और न ही मलाइका ने। हां अर्जुन ने वायरल खबर पर फनी अंदाज में प्रतिक्रिता ज़रूर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा था, “यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि लोग मेरे बारे में मुझसे भी ज्यादा जानते हैं।”

Leave a Comment