करीना कपूर ने सरेआम उड़ाया पति सैफ़ का मज़ाक, मीडिया के सामने कही…

सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक है इस कपल की शादी को कई साल हो चुके हैं लेकिन इनका रोमांस आज भी जिंदा है और फैन्स को इनके बारे में ये बहुत पसंद है सैफ और करीना जितना एक दूसरे के प्यार को ज़ाहिर करते दिखाई पड़ते हैं उतना ही एक दूसरे की टांग खींचने का मौका भी नहीं छोड़ते.

हाल ही में ये कपल एक क्रिकेट इवेंट में गया जहाँ पर सैफ ने करीना के क्रिकेट सीक्वल्स के बारे में कमेन्ट किया इस कमेन्ट को सुनने के बाद हर कोई ज़ोर ज़ोर से हंसने लगा हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की टीम टाइगर ऑफ कोलकाता की प्रेस कॉन्फ्रेन्स हुई जहाँ एक जर्नलिस्ट ने करीना से पूछा कि क्या वो क्रिकेट खेलती हैं.

करीना इसका जवाब देते उससे पहले ही सैफ अली खान ने जवाब दे दिया सैफ ने कहा बिल्कुल वो पटौती है सैफ का ये जवाब सुनकर करीना स्माइल की और ये बताया की वो एक अच्छी प्लेयर नहीं है लेकिन क्रिकेट देखना पसंद है और कभी कभी गेम में अपना हाथ भी अजमा लेती हैं करीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि गेम देखने और गेम खेलने का आनंद अलग है.

इसलिए जब पति सैफ गेम खेल रहे हों तब वो ऑडियंस बना ही पसंद करती है जिसके बाद हर एक इंसान वहाँ हंसने लगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं