कियारा आडवाणी ने ग्लैमरस ड्रेस में कराया फोटोशूट, नए लुक से बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कनें October 17, 2023 by newszebra बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में उन्होंने ग्रीन कलर की आउटफिट पहनी है, जिसमें उनका लुका काफी हॉट लग रहा है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram View this post on Instagram A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)कुछ तस्वीरों में उन्होंने सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में उनका कर्वी फिगर साफ नजर आ रहा है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)4/7इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की डिजाइनर ब्रालेट में कातिलाना पोज देकर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)5/7ब्लू कलर की इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक काफी कातिलाना लग रहा है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)6/7एक्ट्रेस ने बोल्ड ड्रेस के साथ कैमरे के सामने अपना दिलकश अंदाज भी दिखाया है। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram) 7/7वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram)