कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों परिवारों के सभी सदस्य राजस्थान के सिक्स सेंस रेजॉर्ट भी पहुंच चुके हैं. उनका बहुत ही जोर-शोर से स्वागत भी हो रहा है. विक्की और कैटरीना की शादी के फंक्शन 7-9 दिसंबर के बीच चलेंगे और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सरगर्मियां भी हैं. विक्की और कैटरीना की शादियों की इसी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान भी सुर्खियों में हैं. वजह भी काफी दिलचस्प है. ट्विटर पर यूजर्स सलमान खान को लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और यह खूब वायरल भी हो रहे हैं.
#Katrina #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/7UK7bQzOEM
— HumanityFirst (@VINODTHEPATRIOT) December 2, 2021
बता दें कि ट्विटर यूजर सलमान खान को लेकर इसलिए मीम्स बना रहे हैं क्योंकि एक समय सलमान खान और कैटरीना की खास दोस्ती के खूब चर्चे थे. लेकिन दोनों ही सितारों ने इस दोस्ती को लेकर कभी कुछ नहीं कहा था. लेकिन बाद में रणबीर कपूर और कैटरीना की फ्रेंडशिप भी सुर्खियों में रही थी.
Meanwhile Selmon bhoi in VickyKatrinaWedding 🥺😭#VickyKatrinaWedding#wedding #VickyKaushal #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/pcr8G4H4gm
— pankaj (@__oyeepankaj__) December 4, 2021
#KatrinaVickywedding
Salman Khan Fake Smile 😊 inside Dil toots 💔 pic.twitter.com/pV29BAZJHP— Sahil Khan✪(Fôllów mê Am Fóllów Bâçk)⚛ (@SaHilKhAN248) December 4, 2021
Selmon bhoi planning how to get entry in #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/rAvjSW8CCF
— Vishant Maheshwari (@_thecleveridio) December 4, 2021
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलने की बात कही जा रही है. 7 तारीख को संगीत होगा. 8 तारीख को मेंहदी और शादी 9 दिसंबर को होगी. दोनों की शादी सावाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा के बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रेजॉर्ट में होगी. शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है.