चटपटे Jokes: प्यार शादी के पहले करना चाहिए या शादी के बाद? पप्पू का जवाब सुन लोटपोट हो जोअगे

जोक्स एन्जॉय करना भी एक बहुत बड़ा आनंद हैं. हमारी सलाह माने तो आपको रोजाना ही इन जोक्स को पढ़ना चाहिए. इन्हें पढ़ लेने के बाद इंसान का दिमाग बहुत ज्यादा फ्रेश हो जाता हैं. सारी दिमागी थकान मिट जाती हैं. दुःख, टेंशन और तकलीफें भी कुछ देर के लिए दूर चली जाती हैं. ये अपने माइंड और बॉडी को रिलैक्स करना का सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम होता हैं. यही वजह हैं कि हम आए दिन आपके लिए इन जोक्स का खजाना लेकर लाते रहते हैं. आज के हमारे जोक्स भी बड़े फनी और बेहतरीन हैं. इन्हें पढ़ आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. तो फिर देर किस बात की चलिए फटाफट आपको ये जोक्स सुनाते हैं और हंसी की दुनियां में ले जाते हैं.

एक आदमी होशयारी झाड़ रहा था –
लोहा लोहे को काटता हैऔर हीरा हीरे को
भी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.

गौर फरमाईयेगा जरा…
“बावरी होकर इश्क़ मे यारो, वो कमाल कर बैठी
बावरी होकर इश्क़ मे यारो, वो कमाल कर बैठी
लिखा “I Love You” और Send To All कर बैठी.

मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी
वो मज़ा नही आता….
जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए
गाना गाने में आता था.

अगर अपनी खुुबसूरती पर घमण्ड हो जाए तो..
अपनी आधार कार्ड की फोटो देख लिया करो

महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो,
ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है।

जितनी तेजी से आजकल शैम्पू में
विटामिन काजू बादाम मिनरल पाए जा रहे है
डर है किसी दिन उसे मिड डे मील के
मेनू में शामिल न कर दिया जाये.

लड़का:- ‪‎Whatsapp‬ अपडेट करलो..
लड़की:- कैसै करते है…?
लड़का:- ‪‎play_store‬ पे

जाओ न वहासे करलो
लड़की:- हमारे गांव
मैं नहीं है play store

सलमान‬: हम बजरंगबली के भक्त है मर जायेंगे
लेकिन झूठ नही बोलेंगे
‪‎जज‬: अच्छा तो बता फिर उस रात गाडी
कौन चला रहा था ??

वो बोली इतने फोन मत करो
नंबर ‪‎Block_List‬ पर ङाल दूँगी
मैं बोला जितने तेरी माँ ‪दहेज‬ में
‪‎बर्तन‬ नही लायी होगीं उससे
ज्यादा तो मेरे पास ‪‎सिम‬ है।

पहली बार में लगा कि वो मेरी है.
उसकी आंखें समुद्र से भी ‪‎गहरी‬ हैं,
प्रपोज कर-कर के थक गया
फिर पता चला, वो तो ‪बहरी‬ है.

आजकल के ये कूल डूड बनकर घूमने वाले लड़कों को क्या पता …
हम तो उस दौर से गुजरे हैं जब लड़कियां सिर्फ
सुन्दर हैंडराइटिंग देखकर ही पट जाती थी

आजकल के बच्चे क्या समझेंगे हमने किन
मुश्किल परिस्तिथियों में पढ़ाई की थी।
हमारे मास्टर जी तो कभी कभार सिर्फ
अपना मूड फ्रेश करने के लिए हमें
कूट दिया करते थे।

क्या आपको पता है आदमी उलटे हाथ पे
और औरतें सीधे हाथ पे घडी क्यों बाँधती हैं?
सोचो… सोचो…
भाई टाइम देखने के लिए।

उम्मीद करते हैं कि आपको ये जोक्स अच्छे लगे होंगे. अब चलो फटाफट कर के इन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर दो. इस तरह वे भी थोड़ा हंस लेंगे.