इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार ह्वाट द हेल नव्या का सेकंड सीज़न वायरल हो रहा है इस सेकंड सीज़न में ही नव्या अपनी नानी और अपनी माँ यानी की जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ नजर आ रही है ये पॉडकास्ट काफी ज्यादा फेमस है जहाँ पर बच्चन फैमिली की कई दिलचस्प बातें सामने आती है इसी पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनने के बाद अब इस बात को लेकर पूरी तरीके से साफर कयास लगा सकते हैं कि आखिर पब्लिकली जया बच्चन जिस तरीके से पैपराजी इस पर भड़कती हैं.
आखिर उसके पीछे का कारण क्या है आइये जानते हैं आखिर ह्वाट द हेल नव्या के पॉडकास्ट में जया बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया जिसको लेकर के अब ट्रोलर्स जया की खिंचाई कर रही है जया बच्चन अपनी फिल्मों में कम बल्कि सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओं में रहती हैं पैपराजी इस पर गुस्सा करते हुए इंटरनेट पर कई वीडियो जया बच्चन की खूब वायरल है इतना ही नहीं जया बच्चन की आए दिन सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनती रहती है जया बच्चन की कई बार ट्रोलिंग जबरदस्त तरीके से होती है.
और पेपराजीज पर गुस्सा करने को लेकर की जया बच्चन अक्सर नेटीजन्स के निशाने पर रहती है इसी बीच में एक पुराने इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ये दावा किया था कि जया बच्चन ऐसा पैपराजीज के साथ मज़े लेने के लिए करती है ये इंटरव्यू जिसमें वो कॉफी विद करण के शो में ये बताती है की जया जानबूझकर ऐसा नहीं करती बल्कि वो पेपराजीज से बस थोड़ा मज़े लेती है इस तरीके से जब नीतू कपूर ने इंटरव्यू में जया बच्चन को लेकर दावा किया तो जया बच्चन पर एक बार फिर से लोग भड़क पड़े.
इतना ही नहीं जया बच्चन की जबरदस्त ट्रोलिंग हुई अब जया बच्चन ने हाल ही में नव्या नवेली के शो ह्वाट द हेल नव्या के दूसरे सीज़न के ओपनिंग ऐपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं और साथ ही कहीं ना कहीं नीतू कपूर का वो बयान सच भी होता हुआ नजर आया जब जया बच्चन ने इस एपिसोड में अपने बारे में कुछ ही दिलचस्प राज़ खोले दरअसल एक्ट्रेस ने दिल खोल कर नव्या की शादी से लेकर के जेनरेशन के बिना गाली लिए बात करने के साथ पॉप कल्चर को काफी ज्यादा अपने सोच के साथ बताया की किस तरीके से वो इन दिनों काफी हावी लोगों पर हो रहा है.
इतना ही नहीं इस ऐपिसोड में ही जया के साथ उनकी लाडली श्वेता भी मौजूद थी इसी बीच में नव्या नवेली अपनी नानी से पूछती है कि वो सोशल मीडिया पर मीम्स बनती है और साथ ही इन्टरनेट पर उन्हें जया एंक का नाम दिया गया है साथ ही नव्या ने जया बच्चन से ये भी पूछा कि पॉप कल्चर के बारे में वो क्या सोचती हैं तब जया बच्चन ने बताया कि मैं उन लोगों को खाना दे रही हूँ जो मेरा मीन्स बनाती है.
इस तरीके से जया बच्चन के ऊपर ये कयास लगाए गए कि उन्होंने जो कुछ भी पेपराजीज के आगे अब तक किया हैं वो कही ना कही जान बूझकर है यानी कि जानबूझकर वो पेपराजीज पर भड़कती है जया बच्चन अपने जवाब में कहती है कि ये मेरे लिए कोई कॉंप्लिमेंट नहीं है कि कोई मेरे ऊपर मीम बना रहा है मेरा मजाक उड़ा रहा है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग मीम बना रही है.
वो बहुत बुरा बना रहे हैं उन्हें अपना काम अच्छे से करना चाहिए तब नव्या ये कहती है कि आपको उन्हें सीखाना चाहिए ऐसे में जया ने कहा कि मैं उन्हें क्यों सिखाउंगी ये सब करना बता दें कि जब जया बच्चन ने ह्वाट द हेल नव्या के एपिसोड में इस बात को कहा तो कहीं ना कहीं नीतू कपूर का वह दावा कि जया बच्चन पेपराजीज से जानबूझकर मज़े लेने के लिए सिर्फ उन्हें गुस्से में देखती है.
या उन पर गुस्सा करती हैं वो कही ना कही बात सच साबित होती हुई नजर आईं वेल जया बच्चन के इस तरीके के बयान पर भी उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग की गई है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं