Orry-Palak Tiwari Chat Leak: सोशल मीडिया पर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि अक्सर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में ओरी स्टार किड्स के बेहद करीब रहते हैं। काइली जेनर से लेकर से लेकर जाह्नवी कपूर और नीसा देवगन तक कई सेलेब्स के साथ नजर आ चुके हैं। इसी बीच ओरी एक चैट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
ओरी ने सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें वह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को अपमानजनक बातें कहते दिखाई दे रहे हैं।और ओरी की भी आपस में दोस्ती रही है। दोनों को अक्सर पार्टी करते देखा गया है लेकिन अब लग रहा है कि इस दोस्ती में दरार आ गई है।
सबसे पहले जानते हैं कौन है ओरी
ओरी का पुरा नाम ओरहान अवतरमणि है। जिसे उनके जानने वाले प्यार से ओरी कहकर बुलाते है। वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं। अवत्रामणि एक बेहद अमीर परिवार है और वे शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल हैं। ओरी ने सारा अली खान के साथ अमेरीका में पढाई की है। जहां दोनों की दोस्ती हुई थी। ओरी जाह्नवी कपूर, नायसा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे कई स्टारकिड्स के फ्रेंडलिस्ट में टॉप पर आते है। ओरी ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स और कॉम्यूनिकेशन डिजाइन में बैचलर की डिग्री प्राप्त की है।
ओरी का पुरा नाम ओरहान अवतरमणि है। जिसे उनके जानने वाले प्यार से ओरी कहकर बुलाते है। वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं। अवत्रामणि एक बेहद अमीर परिवार है और वे शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल हैं। ओरी ने सारा अली खान के साथ अमेरीका में पढाई की है। जहां दोनों की दोस्ती हुई थी। ओरी जाह्नवी कपूर, नायसा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे कई स्टारकिड्स के फ्रेंडलिस्ट में टॉप पर आते है। ओरी ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स और कॉम्यूनिकेशन डिजाइन में बैचलर की डिग्री प्राप्त की है।
जानिए क्या काम करते हैं ओरी
आपको बता दें कि जब ओरी ने बिग बॉस में एंट्रा ली थी सलमान खान ने भी ओरी से यही सवाल किया था कि आखिर तुम करते क्या हो। इस पर ओरी ने कहा था कि मैं बहुत सारा काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं। ओरी ने आगे बताया था कि लोग उनके पास फोन करते है कि वो उनके परिवार वालों के साथ वो जिस तरह के पोज बनाते है वैसा ही पोज बनाकर फोटा खिंचवाएं और इसके लिए लोग उसे 30 सो 40 लाख रूपये देते हैं। उनके पास इन तरह के कॉल हैंडल करने के लिए पांच मैंनेजर है।
आपको बता दें कि जब ओरी ने बिग बॉस में एंट्रा ली थी सलमान खान ने भी ओरी से यही सवाल किया था कि आखिर तुम करते क्या हो। इस पर ओरी ने कहा था कि मैं बहुत सारा काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं। ओरी ने आगे बताया था कि लोग उनके पास फोन करते है कि वो उनके परिवार वालों के साथ वो जिस तरह के पोज बनाते है वैसा ही पोज बनाकर फोटा खिंचवाएं और इसके लिए लोग उसे 30 सो 40 लाख रूपये देते हैं। उनके पास इन तरह के कॉल हैंडल करने के लिए पांच मैंनेजर है।
ओरी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह मुंबई के एक ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ हैं। हालांकि, कॉस्मोपॉलिटन के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इस दावे का खंडन किया, “मैं वास्तव में ऊब गया था तो मैंने सिर्फ मनोरंजन के लिए चार दिनों के लिए अपने इंस्टाग्राम बायो पर “एक्टिविस्ट” डाल दिया था।”
क्या है पलक तिवारी से विवाद
ओरी ने पलक को अपमानजनक इमोजी भेजा है। ये चैट किसी और ने नहीं बल्कि खुद ओरी ने लीक की है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में व्हॉट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। चैट में साफ दिख रहा है कि पलक ओरी से माफी मांगने की कोशिश कर रही हैं, जिसके जवाब में ओरी ने उन्हें भद्दा इमोजी भेजा है।
ओरी ने पलक को अपमानजनक इमोजी भेजा है। ये चैट किसी और ने नहीं बल्कि खुद ओरी ने लीक की है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में व्हॉट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। चैट में साफ दिख रहा है कि पलक ओरी से माफी मांगने की कोशिश कर रही हैं, जिसके जवाब में ओरी ने उन्हें भद्दा इमोजी भेजा है।