बेहद खूबसूरत है डिंपल कपाड़िया की नातिन,लोगों का दिल जीत रही है नानी नातिन की बॉन्डिंग,देखें तस्वीरें

80 के दशक में डिंपल कपाड़िया एक मशहूर एक्ट्रेस थी और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओ से डिंपल कपाड़िया ने सबका दिल जीत लिया और आज के समय में भी वह कई फिल्मों में काम करती हैं और फिल्में हिट हो जाती है।

डिंपल कपाड़िया मशहूर एक्टर राजेश खन्ना की पत्नी है और उनकी बेटी भी मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। डिंपल कपाड़िया की दो बेटी है पहली का नाम ट्विंकल खन्ना और दूसरी का नाम रिंकी खन्ना है।

 

रिंकी खन्ना की बेटी नाओमीका बेहद खूबसूरत है और नाओमीका की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नौमिका का अपनी नानी की फेवरेट नातिन है। दोनों के बीच काफी खास बॉन्डिंग है और दोनों की बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 02 23T182941.446

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। दरअसल, फोटो में डिंपल अपनी नातिन नाओमिका सरन संग नजर आ रही हैं।

नाओमिका सरन डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकीimages 2023 02 23T182955.209 खन्ना की बेटी हैं। रिंकी फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’ में एक्टर गोविंदा संग नजर आई थीं। काफी लंबे समय से वह बड़े पर्दे से दूर हैं। यही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।