यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी लाइफ और दो पत्नियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अरमान की दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया और लोगों ने उन्हें इस बात को लेकर जमकर ट्रोल भी किया.
वहीं अब एक बार फिर अरमान मलिक चर्चा में आ गए हैं। अब एक बार फिर अरमान ने शादी कर ली है और तीसरी पत्नी को भी घर ले आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। लेकिन इसके पीछे कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका घर पर रहती हैं और इसी बीच अरमान अपनी तीसरी पत्नी के साथ घर आ जाते हैं. अरमान की तीसरी बीवी को देखकर पायल आगबबूला हो जाती है और फिर वह कृतिका को कॉल करती है।
मलिक की तीसरी पत्नी के बारे में जानकर कृतिका और पायल आग बबूला हो जाती हैं। पायल और कृतिका अरमान और उनकी तीसरी पत्नी को गाली देती हैं। जहां कृतिका रोने लगती है वहीं पायल की तबीयत बिगड़ने लगती है।
हालांकि अरमान ने असल में तीसरी शादी नहीं की। वह सिर्फ पायल और कृतिका के साथ मजाक कर रहा था। काफी देर तक दोनों को परेशान करने के बाद आखिरकार वह उन्हें सच बता देता है और फिर कृतिका और पायल उसे गले लगा लेती हैं।
बता दें कि अरमान ने पायल से साल 2011 में शादी की थी। हालांकि , करीब सात साल बाद 2018 में उन्होंने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी की। मामले को लेकर पायल मलिक ने अपने एक वीडियो में खुलासा किया था कि जैसे ही उन्हें कृतिका और अरमान के रिश्ते के बारे में पता चला, वह उन्हें छोड़कर अपने घर चली गईं.
हालांकि , फिर वो अरमान से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकीं और बाद में कृतिका को भी अपना लिया। आज तीनों एक साथ खुशी से रहते हैं। अरमान और पायल का एक बेटा भी है।