नहीं open करना किसी के सामने, ott प्लेटफार्म की सबसे बो’ल्ड सीरीज है

ओटीटी ott platform  पर इन दिनों बोल्ड कंटेंट की भरमार है. लेकिन जब भी सबसे ज्यादा बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस की बात आती है तो आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) का नाम आना लाजमी है. आयशा ‘सी’ल 2’ s’e’al २  के अलावा ‘झोल’ में भी काफी बो’ल्ड सीन्स दे चुकी हैं. लेकिन एक और वेब सीरीज web series  ऐसी है जिसमें आयशा ने इन दोनों वेब सीरीज के मुकाबले सबसे ज्यादा हॉ-ट सीन दिए.

आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) की ‘सियापा’ siyapa  वेब सीरीज इसी साल रिलीज release  हुई है. इसमें आयशा कपूर और सिमरन खान थीं. इस वेब सीरीज की कहानी बच्चे और वाइफ को लेकर है. जिसमें पिता और उसके बेटे की कहानी को पिरोया गया है.

इस वेब सीरीज में आयशा कपूर ने हद से ज्यादा बो-ल्ड सीन्स दिए हैं. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर फैंस के पसीने तक छूट गए. खास बात है कि आयशा कपूर इसके अलावा कई और वेब सीरीज में भी बो-ल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. ये वेब सीरीज ‘सी-ल 2’ और ‘झोल’ है. आयशा कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जिस पर उनके फैंस लगातार कमेंट करते रहते हैं.