बचपन में बेचे कंघी, साबुन और पतंग, कॉमिक टैलेंट से बने ‘सूरमा भोपाली’, 35 साल छोटी लड़की से की तीसरी शादी

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में कई ऐस स्टार्स हैं जिन्होंने भले ही लीड रोल में आकर अपनी धाक ना जमाई हों लेकिन साइड रोल में भी वह लाइमलाइट में बने रहते हैं. कई ऐसे एक्टर्स रहहे हैं जिनके किरदार फिल्मों में लीड रोल पर भी भारी पड़ते नजर आते हैं. उन्हीं में से एक थे फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले जगदीप जाफरी (Jagdeep Jaffrey) जिन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों को हैरान किया. फिल्मों में उनके किरदार का होना जैसा जरूरी सा हो जाता था. उनका किरदार फिल्मों में जान डाल दिया करते थे.

जगदीप जाफरी ने तीन शादियां की थीं. उनकी तीसरी पत्नी तो उनसे 35 साल छोटी हैं. उनके 6 बच्चे हैं. जिनमें से उनकी पहली पत्नी से हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं. तो वहीं दूसरी से जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं. इसके अलावा तीसरी पत्नी से उनकी एक बेटी मुस्कान हैं. जावनेद ने अपने एक्टिंग करियर में तकरीबन 400 फिल्में कीं. लेकिन उनके हर किरदार का नया रूप देखने को मिलता था. शोले में सूरमा भोपाली के किरदार को तो उन्होंने अमर कर दिया था. आज भी वह अपने इस किरदार के लिए याद किए जाते हैं.

कड़े संघर्ष के बाद चमकी थी किस्मत
जगदीप का जन्म मध्यप्रदेश के दतिया में हुआ था. बहुत कम उम्र में ही पिता का साया सिर से उठ गया था. आर्थिक तंग के चलते खाने क भी लाले पड़ने लगे तो काम की तलाश में उनकी मां उन्हें मुंबई शहर ले आईं. यहां उन्होंने अनाथ आश्रम में खाना बनाने का काम किया. जगदीप बी अपनी मां का हाथ बंटाने के लिए कंघी, साबुन और पतंग बेचा करते थे. लेकिन उनकी किस्मत जब फिल्म ‘अफसाना’ में काम करने के बाद. चाइल्ड आर्टिस्ट्स की तलाश होने के चलते ही उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था.

शोले के ‘सूरमा भोपाली’ ने की थी तीन शादियां
उस दौरान जगदीप 3 रु. के लिए फिल्मों में काम करने को तैयार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. उनका काम इतना शानदार था कि उस दौर में प्रधानमंत्री नेहरु भी उनके काम से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने जगदीप को तोहफे में अपनी छड़ी दे दी थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद उन्होंने लीड रोल भी किए. लेकिन पहचान उन्हें कॉमेडी में आने के बाद मिली. जगदीप ने 3 शादियां की थीं और उनके छह बच्चे थे. जगदीप की तीसरी पत्नी तो उनसे 35 साल छोटी है जिसका नाम नजीमा.

बता दें कि कहा जाता है कि जगदीप के घर उनके छोटे बेटे नावेद को देखने एक लड़की अपने परिवार के साथ आई थी. वहां उन्हें लड़की की बड़ी बहन पसंद आ गई और जगदीप ने लड़की को शादी का ऑफर दिया और फिर दोनों ने शादी कर ली. जगदीप ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.