बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं आमिर खान की बेटी आयरा, दोस्तों संग की मस्ती

बॉलीवुड स्टार और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्टार किड आयरा अपनी लाइफ बखूबी एंजॉय करती हैं, और अकसर ही अपनी एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं.

हाल ही में आयरा खान ने अपने बर्ड-डे की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ कोजी पोज देती नजर आई. आयरा ने तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्हें और नुपुर को साथ रहते दो साल हो गए हैं.

आयरा के पूल में साथ मस्ती करते बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर करते ही वायरल हो गई. आयरा की सभी तस्वीरें बेहद रोमांटिक नजर आ रही हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट भी लग रहे हैं.

आयरा के नुपुर संग रिश्ते को दो साल हो गए हैं. आयरा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात का ऐलान कि वो नुपुर से कितना प्यार करती हैं. वहीं बॉयफ्रेंड नुपुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आयरा के साथ लवली पिक्चर शेयर की.

अब क्योंकि ये पूल पार्टी थी तो आयरा टू-पीस में नजर आईं. बिकिनी में आयरा लग भी काफी क्यूट रही थीं, और हर तस्वीर में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक ही बनता है. आयरा पूल पार्टी को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं.