बिन ब्याही बनी मां, भाई के सगे दोस्त से हुआ प्यार… शादी के कुछ साल बाद तलाक, आज अकेले बेटी पाल रही महिमा चौधरी….

90 के दशक की अभिनेत्री महिमा चौधरी जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है वहीं फिल्म प्रदेश से तो हर किसी के दिल में वह अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई थी लेकिन महिमा चौधरी ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखें कई बार तो अपने जीवन के संघर्षों में वह जगमगाती हुई दिखाई दी है लेकिन हर बार हिम्मत कर कर खड़ी हुई है और आज उन सभी संघर्षों को जीतकर अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही है और लोग आज भी फिल्म प्रदेश की इस बेहतरीन अभिनेत्री को काफी याद करते हैं ऐसे में चली आज हम आपको की निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं-

वैसे तो अगर अभिनेत्री के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में आसमान की बुलंदी देखी है और इसी दौरान उनको टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से भी प्यार हो गया था और एक समय तो ऐसा था कि जब महिमा चौधरी अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में तो सेट हो ही चुकी थी लेकिन निजी जिंदगी को भी एक सच्चे साथी के साथ सेट करना चाहती थी ऐसे में वह टेनिस प्लेयर को अपना सच्चा साथी समझने लग गई थी. ऐसे में लिएंडर जब भी कोई भी मैच खेलने के लिए जाते तो महिमा चौधरी भी वहां पर पहुंच जाया करती थी और बेंच पर बैठकर उनकी मैच की जननी का लुफ्त उठाया करती थी.

वही इन दोनों का रिश्ता करीब 3 साल तक चला है लेकिन 2003 में लिएंडर पेस का दिल संजय दत्त की पत्नी रिया पिल्लई पर आ गया था और इस बात का खुलासा खुद महिमा चौधरी ने किया था क्योंकि उन्होंने रंगे हाथ इन दोनों को एक साथ बात करते हुए पकड़ लिया था ऐसे में खुलासा करते हुए महिमा चौधरी ने बताया था कि जब उन्होंने लिएंडर पेस को रंगे हाथों पकड़ लिया तो उन्होंने तुरंत ही अपना रिश्ता खत्म कर दिया था.

ऐसे में इसके बाद साल 2006 में महिमा चौधरी की जिंदगी में एक और शख्स कीर्ति हो गई थी और इस दौरान महिमा की मुलाकात कोलकाता के रहने वाले आर्किटेक्ट बोबी मुखर्जी से हुई थी खास बात तो यह रही थी कि बोबी मुखर्जी उनके ही भाई के करीबी दोस्त माने जाते हैं और दोनों की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी ऐसे में बढ़ती हुई मुलाकातों के चलते दोनों के बीच प्यार भी हो गया था और साल 2006 को लॉस वेगास के एक होटल में दोनों ने गुपचुप तरीके से साबित करनी थी वही शादी का खुलासा भी उस समय हुआ था जब महिमा चौधरी का कैमरे में कैद हुआ था तब खुलासा हुआ था कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली.

वही बेटी को बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही महिमा चौधरी और भी मुखर्जी के रिश्ते भी टूट गए यह रिश्ता बिगड़ गया जब वह भी मुखर्जी की पहली पत्नी ने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कहती थी ऐसे में बीते दिनों के साथ ही वह भी मुखर्जी और महिमा चौधरी के रिश्तो की दूरियां बढ़ती गई और 2013 में दोनों हमेशा के लिए अलग ही हो गई हालांकि उनका ऑफिशियल तौर पर तलाक अभी तक नहीं हुआ है.

आज ऐसे में 49 साल की आयु में बतौर सिंगल मदर महिमा चौधरी अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही हैं यहां बता दें कि महिमा चौधरी की बेटी का नाम अनायरा है जो कि 17 साल की भी हो चुकी है और खूबसूरती के मामले में तो अपनी मां से भी चार कदम आगे है.