बेटी सारा की याद में रोते रहते थे सैफ अली खान, आज भी पहली पत्नी और बच्चों से करते हैं बेहद प्यार

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे दूसरी बीवी करीना कपूर और अपने दो छोटे बच्चों जेह और तैमूर अली खान के साथ रहते हैं, पर उन्हें पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ भी वक्त बिताते हुए देखा गया है, पर वे विरले ही कभी अमृता सिंह से तलाक के बाद मिले हों.

Saif Ali Khan's first wife Amrita Singh did not want to have children  early, Sara Ali Khan's mother told the reason - जल्दी बच्चे पैदा करना नहीं  चाहती थीं सैफ अली खानसैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात फोटोशूट के दौरान हुई थी. सैफ ने उन्हें डेट के लिए पूछा तो अमृता ने उन्हें घर पर डिनर में आने के लिए कहा. डिनर के बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और अलग-अलग कमरों में सोने चले गए. सैफ और अमृता के बीच मोहब्बत बढ़ने लगी.

घरवालों से छुपकर 12 साल छोटे सैफ के साथ अमृता ने की थी शादी, तलाक होने पर  छोटे नवाब से लिए थे 5 करोड़ रुपए | Amrita Singh birthday special: Know  Interestingउन्होंने कुछ वक्त तक एकदूसरे को डेट किया, फिर 1991 में शादी कर ली. अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने कभी खुद से छोटे लड़के से शादी के बारे में नहीं सोचा था. सैफ मेरी जिंदगी में पहले ऐसे शख्स थे जो मेरे साथ बहुत संयम से पेश आते थे. यह बात मेरे लिए काफी मायने रखती थी.’

Bollywood Love Affairs When Saif Ali Khan's Ex Wife Amrita Singh Didn't  Allow Him To Meet Sara Ali Khan And Ibrahim | जब छलका था Saif Ali Khan का  दर्द, तलाक केअफेयर नहीं था सैफ-अमृता की तलाक की वजह
अमृता और सैफ की शादी के करीब 4 साल बाद 1995 में सारा अली खान का जन्म हुआ. दोनों की जिंदगी खुशियों से भर गई. कपल ने फिर 2001 में इब्राहिम अली खान का अपनी जिंदगी में स्वागत किया, लेकिन सैफ और अमृता के बीच तकरार बढ़ने लगी और वे 2004 में अलग हो गए.

Saif Ali Khan Children Age Gap | चौथी बार पिता बने सैफ अली खान, जानें कितना  है चारों बच्चों की उम्र का अंतर, saif ali khan becomes father for the  fourth timeसैफ अली खान और अमृता सिंह का जब 13 साल पुराना रिश्ता टूटा, तो कहा गया कि एक्ट्रेस रोजा कैटलानो के साथ सैफ के अफेयर की वजह से उनका तलाक हुआ है, हालांकि सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. एक्टर ने कहा था, ‘अमृता का मेरे और परिवार के साथ बर्ताव बदल गया था, जिसकी वजह से हमारा तलाक हुआ.’

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Love Life, Saif Ali Khan Affairs, Saif Ali Khan Breakup, Saif Ali Khan divorce, Saif Ali Khan Divorce reason, Saif Ali Khan Amrita Singh breakup Story, Bollywood Couple breakup Story, Amrita Singh and Kareena Kapoor, Amrita Singh and Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Age, Saif Ali Khan Children, Saif Ali Khan Mother, Saif Ali Khan Sisters, Saif Ali Khan Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Amrita Singh age difference, Saif Ali Khan Amrita Singh Love Story, Saif Ali Khan Amrita Singh Marriage, Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Real Reason, Amrita Singh age, Taimur Ali khan Father

(फोटो साभार: Instagram@actorsaifalikhan)
घरवालों को बिना बताए अमृता सिंह ने 12 साल छोटे सैफ अली खान से की थी गुपचुप  शादी, 13 साल में टूट गया रिश्ता | interesting love story of amrita singh and

सैफ और उनके परिवार के साथ अमृता का बर्ताव बदल गया था
52 साल के सैफ अली खान का कहना था कि अमृता सिंह उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान की बेइज्जती करती थीं.

Saif Ali Khan and Amrita Singhpagesepsitename%%एक्टर ने अमृता सिंह पर यह भी आरोप लगाया था कि वे उन पर तंज कसती थीं और उनकी भी बेइज्जती करती थीं, जिससे उन्हें लगता था कि वे किसी काम के नहीं हैं. तलाक के बाद भी सैफ अली खान का दुख दूर नहीं हुआ था, क्योंकि अमृता सिंह उन्हें बच्चों से मिलने नहीं देती थीं.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Love Life, Saif Ali Khan Affairs, Saif Ali Khan Breakup, Saif Ali Khan divorce, Saif Ali Khan Divorce reason, Saif Ali Khan Amrita Singh breakup Story, Bollywood Couple breakup Story, Amrita Singh and Kareena Kapoor, Amrita Singh and Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Age, Saif Ali Khan Children, Saif Ali Khan Mother, Saif Ali Khan Sisters, Saif Ali Khan Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Amrita Singh age difference, Saif Ali Khan Amrita Singh Love Story, Saif Ali Khan Amrita Singh Marriage, Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Real Reason, Amrita Singh age, Taimur Ali khan Father

(फोटो साभार: Instagram@actorsaifalikhan)

सारा और इब्राहिम की याद में रोते थे सैफ अली खान
सैफ ने कहा था, ‘मुझे हमेशा एहसास कराया जाता कि मैं कितना बेकार पति और पिता हूं. इब्राहिम की तस्वीर मेरे पर्स में रहती थी. जब भी मैं उन्हें देखता था, तो रोना आता था. मैं अपनी बेटी को हर समय मिस करता था. मुझे अपने बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि मेरी जिंदगी में एक ऐसी औरत है, जो बच्चों को उनकी मां के खिलाफ कर देगी.’

बचपन में इतनी क्यूट दिखती थी सारा अली खान, सैफ-अमृता के साथ ये तस्वीर हो  रही है वायरल sara ali khan childhood picture bollywood Tadka64 साल की अमृता सिंह ने एक बार कहा था कि उन्हें तलाक के बाद बच्चों और घर संभालने के लिए काम करने की जरूरत महसूस हुई. इस पर सैफ का कहना था कि जब मैं परिवार का पूरा भार उठाने के लिए तैयार हूं, तब उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत है? सैफ अली खान अब करीना कपूर के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं.