भरे स्टेडियम में शोएब मलिक की नई पत्नी की बेइज्जती? सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ाने लगे लोग

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा बीते महीने चर्चा में रहे और दोनों को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया था। इसके बाद शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की थी।

इस वक्त ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। दरअसल एक मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने सना जावेद के खिल्ली उड़ाई है। वीडियो में आपको साफ नजर आ रहा होगा कि सना जावेद जा रही हैं और इतने में कुछ शख्स सानिया, सानिया की आवाज लगाने लगते है।

जी हां, दरअसल ये फैंस सना को सानिया मिर्जा का नाम लेकर बुरा रहे थे। सना जैसे ही ये नाम सुनती हैं, वो एक पल के लिए रुकती हैं और फिर आगे बढ़ जाती हैं। उनके एक्सप्रेशन से साफ नजर आ रहा था कि उनको दर्शकों की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई है।

इस वीडियो को social_justout_hearsay नाम के एक पेज पर साझा किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ”सना जावेद अपने पति शोएब मलिक को चीयर करने के लिए मुल्तान में मौजूद थीं, जो मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में कराची किंग्स के लिए खेले थे।

इस बीच भीड़ उन्हें “सानिया मिर्जा” के नाम से पुकार रही थी।” इसके बाद लोगों के द्वारा कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ”एक नंबर।” एक का कहना था, ”शाबाश…धोखेबाज़ का कभी सम्मान नहीं किया जा सकता।”

एक ने लिखा, ”बिल्कुल सही किया इसके साथ।” इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शादी में रहते हुए सना जावेद और शोएब मलिक के बीच अफेयर शुरु हो गया था। इसी के चलते सानिया और शोएब का तलाक हुआ है। फिलहाल आप देखिए ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है..