मजेदार जोक्स: आलिया भट्ट राहुल गांधी से कहती है, आलिया- अगर तू बता दे कि मेरी टोकरी में क्या है

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

आलिया भट्ट राहुल गांधी से…

आलिया- अगर तू बता दे कि मेरी टोकरी में क्या है

तो टोकरी के आधे अंडे तेरे…और ये भी बता दे कितने हैं

तो 10 के 10 तेरे…और अगर ये भी बता दे कि अंडे

किसके हैं तो मुर्गी भी तेरी…

राहुल- अरे कोई hint तो दे!

हमारे देश में समय के साथ आने वाला बदलाव :

पहले दुकानों में लिखा होता था कि ग्राहक भगवान होते हैं।

उसे पढ़कर खुद को देवता होने का एहसास होता था।

लेकिन अब लिखा होता है कि आपके ऊपर सीसीटीवी कैमरे की नज़र है,

इसे पढ़कर खुद को चोर होने जैसा लगता है

 

एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?

आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का

मुंह किधर रखकर चलाते हैं.

मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,

देश का भला ही करोगे.

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि

अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सिर रखो

तो वो जुएं देखने लगती है.

 

लड़का- हर संडे के दिन आपके चेहरेपर रंग क्यों लगा होता है?

लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं

लड़का- क्यों?

लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि

Sunday मतलब Holiday!

पति- अगर मैं मर गया, तो तुम दूसरी शादी कर लोगी?

पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी रह लूंगी.

पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?

पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा.

 

पत्नी- सुनो जी, आज मैंने सपना देखा कि आपने मुझे

एक हीरे का हार दिया है, इसका क्या मतलब है?

पति- यह तुम्हे शाम को पता चल जाएगा

शाम को पति घर लौटा तो उसके हाथ में एक पैकेट था…

पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला, उसमें एक किताब थी

जिसका नाम था ‘सपनों का मतलब’!!!

एक आदमी को रास्ते में पत्थर मिला.

पत्थर पर लिखा था, “पत्थर को पलट लो, कुछ बन जाओगे”

जैसे ही उसने पलटा, दूसरी तरफ लिखा था, “बेवकूफ बन गये”

 

पत्नी ने अपनी मां को फोन किया

पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.

अब दिल थाम लो…

मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.

तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गयी.

लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.

भैंस के मुंह में झाग देखकर वह वापिस आ गयी.

सास- क्या हुआ बहु?

लड़की- अभी भैंस कोलगेट कर रही है