हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पिता : अगर इस बार भी तुम फ़ेल हो गए तो….
अभी से समझ लो की फिर कभी मुझे पापा मत कहना !
रिज़ल्ट के दिन…
पिता : तो, क्या रिज़ल्ट आया ?
बेटा : दिमाग़ का दही मत बनाओ बाबूलाल, मेरा सर पैहले से ही भन्ना रहा है..
Joke-2
Joke-3
पापा- नालायक तूने मम्मी से…
ऊंची आवाज में बात की.!
बेटा- मुझे पता है पापा..
आपको जलन हो रही है..!
पापा- मुझे किस बात की जलन..?
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते.!
Joke-4
एक भैंस जंगल में घबराई हुई भागी जा रही थी ,
एक चूहे ने पूछा क्या हुआ बहन , कहां भागी जा रही हो
भैंस – जंगल में हाथी को पकड़ने पुलिस आई हुई है
चूहा – तो तुम क्यों भाग रही हो , तुम तो हाथी नहीं हो
भैंस – ये इंडिया है मियां , पकड़े गए तो 20 साल ये साबित करने में लग जायेंगे ,
कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं . . हट तेरी की – ये सुनकर चूहा भी भागने लगा
Joke-5
Joke-6
मुन्ना दौड़ा-दौड़ा आकर बोला,
मम्मी-पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई.!
अरे, सबेरे देखा तब तो ठीक थे…
तुरंत फोन लगाया तो पता चला…
कि उनकी काम वाली बाई,, 12वीं पास हो गई है.!
Joke-7
पुलिस वाला- तुम्हारे सभी कागजात ठीक है..
परंतु चालान बनता है ₹2000 रूपए का..!
आदमी- पर चालान किस चीज का.?
पुलिस वाला- तुमने सारे कागजात संभाल कर..
पॉलिथीन में रखे हुए हैं.!
और पॉलिथीन बैन है.!!
Joke-8
Joke-9
एक आदमी और एक खूबसूरत महिला रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे थे।
आदमी सिगार पर सिगार पिए जा रहा था,
जिससे महिला को परेशानी हो रही थी।
महिला ने नाराज होते हुए कहा,
‘अगर तुम मेरे पति होते तो मैं तुम्हारे इस सिगार में जहर भर देती!’
आदमी ने शांत भाव से उत्तर दिया,
‘अगर तुम मेरी पत्नी होती तो मैं उसे खुशी से पी जाता!’
Joke-10
एक मरीज डॉक्टर के पास गया।
मरीज : डॉक्टर साहब, मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है।
डॉक्टर : यह तो बड़ी हैरानी की बात है!
मरीज : जी हां, डाक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही,
क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे।