मलाइका अरोड़ा ने फिर चली Hips निकली चाल, लोग बोले- अर्जुन भैया की मेहनत रंग लाई

Malaika Arora Walk Video: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की डकवॉक फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी मशहूर हो चुकी है। कॉमेडियन भारती सिंह से लेकर होस्ट मनीष पॉल तक मलाइका की वॉक पर उनके सामने ही चुटकी लेते दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन मलाइका इसे ट्रोल के बजाय कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लेती हैं।

ऐसे में मलाइका अपने फैंस का मनोरंजन करने और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए इस चाल को अपनी सिग्नेचर वॉक बनाती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में मलाइका का एक इवेंट में पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान हसीना के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

इस तस्वीरों और वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर से मलाइका के लुक के साथ साथ उनकी हिप्स निकली चाल के खूब चर्चे हो रहे हैं। जहां तमाम लोग उनके इस वीडियो को बार बार प्ले कर रहे हैं तो वहीं काफी सारे यूजर्स की फौज मलाइका को ट्रोल करने के लिए भी आ गई है।

मलाइका के इन वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग एक से बढ़कर एक दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये बैक साइड इतना क्यों निकाल कर चलती है?” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ये अर्जुन भैया का रात वाला कमाल है” इसके साथ ही एक शख्स ने मलाइका की डक वॉक को ट्रोल करते हुए लिखा, “अर्जुन भैया ने कर दी ऐसी हालत, चलना भी दुश्वार।”

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपनी फिल्मों ये वर्क से ज्यादा अपने फैशन गेम और फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं। इसके साथ ही हसीना की लव लाइफ के भी बी टाउन में सबसे ज्यादा चर्चे होते हैं। मलाइका का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा उनकी एक से बढ़कर एक हॉ;ट बो;ल्ड और से;क्सी तस्वीरों से पटा दिखाई देता है।