सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता ही नहीं चलता है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई अजीबोगरीब चीज़े देखने को मिलेंगी। जिसमे कुछ चीजों को देख वाकई में आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो पाता है। आजकल सोशल मीडिया पर आपने कई makeup से भरे वीडियोज को तो देखा ही होगा। जिसमें एक बदसूरत इंसान को किस तरह से पलक झपकते ही एक शानदार लुक दे दिया जाता है। यानी इतना खूबसूरत बना दिया जाता है, मानो जैसे कोई आसमान से एक परी उतर कर जमीन पर आई हो। ऐसा ही एक कमाल का वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखा आप भी न चौक जाएं तो कहना…..
वायरल हो रहे इस वीडियो मे आप देखेंगे की एक महिला बैठी हुई है जो अपना Makeup करवाने पार्लर पर आई है। जिसमें एक Makeup आर्टिस्ट महिला का hairstyle बना रही है और वहीं दूसरी महिला आर्टिस्ट उस महिला से सवाल करती है की आपको किस तरह का Makeup चाहिए? जिसपर महिला जवाब मे कहती है एक बढ़िया सा लुक चाहिए, जहाँ उसके Makeup की कहीं बुराई ना हो पाए। फिर वह मुस्कुराते हुए कहती है की उसे ऐसा Makeup चाहिए जिसे देखकर लगे की हाँ सचमुच Makeup हुआ है।
जिसके बाद आप एक ऐसा नज़ारा देखेंगे जिसे आप यकींन नहीं कर पायेंगे। Makeup करने के बाद महिला एक दम से पूरी की पूरी बदल जाती है मानों जैसे कोई जन्नत की परी सामने आ गयी हो। जिसपर से एक टक नज़र नहीं हटती।
यह वीडियो चौकाने के साथ साथ देखने मे वाकई मज़ेदार भी लगता है। इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद भी किया है। कुछ ही समय के अंदर पोस्ट होते ही इस वीडियो पर 2 हज़ार से भी अधिक लाइक आ चुके हैं। वही साथ ही लोग इस वीडियो को खूब share भी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर vedionation.tab नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र ने पोस्ट किया है। जिसे देख बहुत से यूज़र्स वीडियो को देख भर – भरकर कमैंट्स कर रहे हैं।