यूसुफ पठान अपने समय में टीम इंडिया के सबसे तगड़े हिटर्स थे, ये जब भी मैदान के अंदर होते थे तो विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। लेकिन इंजरी की वजह से इनका क्रिकेट करियर बहुटी अधिक लंबा नहीं हो पाया। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब यूसुफ पठान दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में भाग लेते हैं और जमकर चौके छक्के लगाते हैं। यूसुफ पठान की बल्लेबाजी में आज भी वही आक्रमकता नजर आती है जो उनके क्रिकेट करियर के शुरूआती दिनों में आती थी।
यूसुफ पठान इन दिनों अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेल रहे हैं और यहाँ पर भी इनकी आक्रमकता उसी प्रकार से बरकरार है। हर एक मैच में यूसुफ पठान लंबे लंबे छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। हाल ही में खेले गए एक मैच में यूसुफ पठान ने दो लगातार गगनचुम्बी छक्के लगाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई है।
यूसुफ पठान की आंधी में उड़ गई शाहिद अफरीदी की टीम
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान इन दिनों अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी लेजेंड्स की तरफ खेल रहे हैं। अपनी इस टीम में यूसुफ बतौर एक फिनिशर खेल रहे हैं, टीम मैनेजमेंट के द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को यूसुफ पठान बखूबी निभा रहे हैं और उन्होंने इसका हाल ही में प्रदर्शन भी किया है।
यूएस मास्टर्स टी10 लीग में कल खेले गए न्यू जर्सी लेजेंड्स और न्यूयॉर्क वॉरियर्स के बीच के मैच में यूसुफ पठान ने अपनी टीम को जीत दिलाई है। पठान जब बल्लेबाजी के लिए तो उनकी टीम को जीत के लिए 30 गेदों में 85 रनों की दरकार थी, ऐसे में पठान ने पहले जेसी रायडर के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की और उसके बाद क्रिस्टोफर बार्नवेल के साथ मिलकर मोर्चे को संभाला और 2 गेंद पहले मैच को फिनिश कर दिया। इस पारी में पठान ने पारी के आखरी ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक की गेदों मे 2 लगातार छक्के लगाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
जानिए मैच का पूरा हाल
यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी लेजेंड्स और न्यूयॉर्क वॉरियर्स के बीच खेला गया यह मैच वर्षा बाधित था, जिसकी वजह से मैच को 5 -5 ओवेरों का कराया गया। इस मैच में न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यू जर्सी लेजेंड्स के सामने 85 रनों का लक्ष्य दिया था। वॉरियर्स की तरफ से शाहिद अफरीदी ने 12 गेदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जर्सी लेजेंड्स की टीम की शुरुआत बेहद साधी हुई थी और उनका पहला विकेट 49 रनों के स्कोर पर गिरा। इसके बाद यूसुफ पठान और क्रिस्टोफर बार्नवाल ने अच्छी पारी खेलते हुए मैच को टीम के नाम कर दिया ।