रजनीकांत की कुल संपत्ति जानकर पसीने आ जाएंगे, इतने सौ करोड़ की तो… जानिए गाड़ी से लेकर घर तक की कीमत

सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत भारतीय सिनेमा के मेगास्टार भी हैं. दुनियाभर में लोग रजनीकांत (Rajinikanth) के दीवाने हैं. अपनी फिल्मों से हर रिकॉर्ड तोड़ने वाले रजनीकांत का आज (Rajinikanth Birthday) जन्मदिन है. 12 दिसम्बर 1950 को बैंगलोर में जन्मे रजनीकांत अब 71 साल के हो गए हैं. रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है.

रजनीकांत की कुल संपत्तिवह अपने माता जीजाबाई और पिता पुलिस कांस्टेबल रामोजी राव गायकवाड़ की चौथी संतान थे. बचपन से ही मुश्किलों और परेशानियों का सामना करने वाले इस एक्टर ने अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत की है. रजनीकांत ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत एक कारपेंटर की नौकरी से की. फिर कुली का काम किया और इसी बीच में ‘बैंगलूर ट्रांसपोर्ट सर्विस’ में भर्ती निकली जिसमें उनको सफलता प्राप्त हुई और वे बी. टी. कंडक्टर बन गए. वक़्त के साथ रजनीकांत की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई और वो सिनेमा जगत में मैग्नम स्टार बन गए.

‘अपूर्वा रागंगाल’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत (Rajinikanth Assets) आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत (Rajinikanth Net Worth) के पास 365 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. एक साल में रजनीकांत (Rajinikanth Fees) अपनी फिल्मों की फीस से 50-60 करोड़ कमा लेते हैं. आज ‘रजनी’ रॉयल लाइफस्टाइल के मालिक भी हैं.

चेन्नई में रजनीकांत का आलीशान घर है जिसे 2002 में बनाया गया था. इस घर की भव्यता देखने लायक है. इसके साथ ही रजनीकांत ने देश के कई हिस्सों में प्रॉपर्टीज भी ले रखी है. उन्होंने कई जगह इन्वेस्ट किया हुआ है.

रजनीकांत को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है. उनके पास Toyota Innova, Range Rover, Bently जैसे कार मौजूद हैं. बताया जाता है कि रजनीकांत ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा करेंट एसेट्स में इन्वेस्ट किया है. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत का तीसरा सर्वोच्च सम्मान, पद्म भूषण भी मिला है.

Leave a Comment