सुपरस्टार सलमान खान लोगों के दिलों में राज करते हैं और उनकी फिल्मों का इंतजार आज भी लोग बेसब्री से करते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उनके घर के आगे घंटों इंतजार करना भी पसंद करते हैं। सिर्फ यही नहीं दीवानगी का आमल कुछ इस कदर है कि लोग सल्लू भाई की तरह से ब्रेसलेट पहना करते हैं और उनकी स्टाइल को भी फॉलो करते हैं। कहा जाता है भाईजान जिसके सिर पर भी हाथ रख देते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है। आज हम सलमान खान से जुड़ी किसी फिल्म या उनके किसी फैन के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं। आज हम आपको सलमान खान की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या आपको पता है सलमान खान के पास लाखों की गाड़ियों के साथ ही खुद का याच्ट भी है। भाईजान के महंगे शौक देखकर आपकी भी हैरान हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं सलमान खान की कुछ खास चीजों के बारे में…
भाईजान की फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाती हैं और इसके अलावा वो कई विज्ञापन भी करते हैं। लेकिन जितना वो कमाई करते हैं उससे कही ज्यादा दान भी करते हैं। इसके साथ ही सलमान खान अपने सभी शौक भी पूरे करते हैं। उनकी गाड़ियों से लेकर प्राइवेट याच्ट तक की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे।
कई बार सोशल मीडिया पर आपने साइकिल चलाते हुए सलमान खान की वायरल तस्वीरें देखी होंगी। सलमान सुबह-सुबह साइकिल से ही सैर पर निकलते हैं और उन्हें साइकिल का भी शौक है। सुपरस्टार के पास 2014 XTC साइकिल है, जिसकी कीमत 4.32 लाख रुपये है।
सिर्फ साइकिल की नहीं सलमान खान को बाइक्स का भी खासा शौक है। भाईजान के पास एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। उनके इस कलेक्शन में 16 लाख रुपये की कीमत वाली हायाभूसा, 15 लाख रुपये की यामाहा आर1, 16 लाख रुपये की सुजुकी जीएसएक्स आर और 16 लाख रुपये की सुजुकी इंट्रुडर एम1800 आरजेड शामिल हैं।
ये तो रही सल्लू भाई की बाइक्स की जानकारी अब आते उनकी कार पर। सलमान खान को कारों का भी शौक हैं। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद हैं। जिसमें Mercedes Benz GL Class (लगभग 80 लाख), Mercedes Benz S Class (लगभग 82 लाख रुपये), Audi A8 L (लगभग 1.13 करोड़ रुपये), BMW X6 (लगभग 1.15 करोड़ रुपये), Toyota Land Cruiser (लगभग 1.29 करोड़ रुपये), Audi RS7 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये), Range Rover (लगभग 2.06 करोड़ रुपये), Audi R8 (लगभग 2.31 करोड़ रुपये), Lexus LX470 (लगभग 2.32 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
सलमान खान के पास खुद का प्राइवेट याच्ट भी है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। बिग बॉस शुरू होने से पहले भाईजान अपने इसी याच्ट पर नजर आए थे।
नवी मुंबई में सलमान खान ने एक फॉर्महाउस खरीद रखा है, जहां पर वो अक्सर पार्टी करते हैं। नवी मुंबई के पनवेल में स्थित 150 एकड़ जमीन पर इस फॉर्महाउस में सलमान कई बार सेलेब्स के पास पार्टियां करते हुए स्पॉट किए गए हैं। इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है।
सिर्फ यही नहीं सलमान खान जिस घर में रहते हैं, जिसे सभी लोग गैलेक्सी अपार्टमेंट के नाम से जानते हैं। उसकी कीमत भी कुछ कम नहीं है। सलमान खान का आशियाना लगभग 16 करोड़ रुपये का है। खैर, ये तो भाईजान की लाइफस्टाइल की बात थी। बता दें, फिल्म ‘राधे’ ईद के मौके पर जी फाइव पर रिलीज हुई है। तो अगर आप भी सलमान के फैन हैं तो फिल्म देख डालिए।