शाहरुख खान पर फूटा महेश मांजरेकर का गुस्सा, बोले- कोई क्यों देखेगा उनकी फिल्म…

महेश मांजरेकर डायरेक्टर,प्रोड्यूसर, एक्टर हैं और अपने काम से काफी ज्यादा शोहरत हासिल कर चुके हैं. और अपनी इस फील्ड में बेहतरीन काम भी करते हैं. अब महेश मांजरेकर इन दिनों इंटरव्यू के लिए चर्चा में है. उन्होंने एक्टर शाहरुख खान किंग खान के लिए अपने विचार व्यक्त किए हैं.

Mahesh Manjrekar says Shahrukh Khan did not do justice to his talent | महेश  मांजरेकर बोले- शाहरुख खान ने अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया, रणबीर  कपूर-रणवीर सिंह जैसे रोल करआपको बता दें बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के फेमस प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर किसी भी मसले पर अपने विचारों को खुलकर बोलते हैं और सामने रखते हैं अपने मन की बात.महेश मांजरेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभी तक अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया उन्होंने कहा कि शाहरुख जैसे किरदार निभा सकते हैं वैसे अभी तक उन्होंने नहीं निभाए हैं.

Shahrukh Khan will charge 100 crore for his next film Pathan | Shahrukh  Khan बने बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार, Pathan के लिए चार्ज कर रहे 100  करोड़ रुपये! | Hindi News, बॉलीवुडआपको बता दें ETimes को दिए गए इंटरव्यू में अपने फेवरेट एक्टर के बारे में बात करते हुए कहा मेरे ऑल टाइम फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर है क्योंकि वह बेहतरीन कलाकार हैं. मैं सलमान का नाम इसलिए नहीं लूंगा क्योंकि मैं उन्हें अपने भाई की तरह मानता हूं.

मैं उनके लिए ईमानदार रहना चाहता हूं.एक एक्टर जिसने अपने साथ न्याय नहीं किया है. वह शाहरुख खान है समस्या यह है कि वह अपने खोल से बाहर नहीं आना चाहते हैं.वह केवल अपने कंफर्ट जोन में रहना चाहते हैं.

union minister advice shahrukh khan said aryan gets intoxicated 1 to 2  months instead jail nchr | Shahrukh को केंद्र मंत्री की सलाह, कहा- आर्यन को  जेल के बजाय 1 से 2उन्हें लगता है कि उनकी लवर बॉय वाली फिल्में ही चलती हैं. इस बारे में आगे बात करते हुए कहा आज लोग कहेंगे कि शाहरुख की चलती है तो मैं कहूंगा नहीं ऐसा नहीं है. शाहरुख वही करदार कर रहे हैं जिन्हें रणवीर सिंह रणवीर कपूर कर रहे हैं तो लोग शाहरुख की फिल्में क्यों देखेंगे.

लोग शारूख को ऐसे किरदार में ही देखना चाहते हैं. जिसे देखकर वह कहीं यह रोल शाहरुख का था. ऐज भी सही है सब सही है कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि उन्हें कुछ अलग करना चाहिए.

Coronavirus Covid 19 Actor Shahrukh Khan Shares A Video To Aware People On  Coronavirusवह इसमें अच्छा करेंगे बेहतरीन एक्टर हैं.रणवीर सिंह भी अच्छे एक्टर हैं मगर जो एक्टर में काफी आने आगे जाने की संभावना है.वह है आयुष शर्मा.

महेश मांजरेकर ने सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ का डायरेक्शन किया है. अंतिम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया गया यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Leave a Comment