Divya Bharti : महज 18 साल की उम्र में बेहद कम समय में लोगों के दिलों में अपने प्रतिभा से अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती की घर की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी। बहुत कम उम्र में ही अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती की वजह से दिव्या भारती (Divya Bharti) ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लिया था। अचानक हुई उनकी मौत के कारण कई फिल्म अधूरी रह गई थी, उन्ही फिल्मों में से एक अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘लाडला'(Ladla) भी थी। ऐसा कहा जाता है उनकी मौत के बाद इस फिल्म के सेट पर अजीब घटनाएं होती थी।
Divya Bharti के मौत के बाद होती थी अजीब घटनाएं
अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत से पहले फिल्म ‘लाडला'(Ladla) की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। अचानक हुई दिव्या भारती की मौत के बाद इस फिल्म में उनकी जगह श्रीदेवी (Sridevi) को साइन किया गया। ऐसा कहा जाता है की दिव्या भारती की मौत के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी बहुत डर गई थी। शूटिंग के दौरान वह भी बार-बार उसी जगह डायलॉग बोलने में अटक जाती थी, जिस पर दिव्या भारती रुकती थी। बार-बार हो रही इस तरह की घटना को देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए थे।
ऐसे पूरी हुई थी फिल्म की शूटिंग
अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत ने श्रीदेवी (Sridevi) को डरा दिया था और वह सीन पूरी कर नहीं पा रही थी, इसको देखते हुए फिल्म में काम कर रहे अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने सेट पर गायत्री मंत्र जाप कराने की सलाह दिया था। जिसके बाद इस फिल्म के मेकर्स सेट पर गायत्री मंत्र का जाप करवाया था। जिसके बाद श्रीदेवी ने सभी सीन पूरे कर लिए और इस तरह से फिल्म की शूटिंग पूरी की गई थी। इस फिल्म को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। लोगों ने इस फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय को भी प्रोत्साहित किया था। दिव्या भारती के मौत के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उनकी माँ ने भी यह कहा था की दिव्या उनके सपने में आकर उन्हें जगाती है।