सदी के महानायक के पास कुर्सी पर बैठा ये बच्चा अब बन चुका है “सुपर हीरो”, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अगर आप अपने आप को बॉलीवुड का कीड़ा मानते हैं तो हम आपके लिए एक चैलेंज लेकर आए हैंआज हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह की एक तस्वीरजिसमें एक मासूम सा बच्चा भी दिख रहा हैइस फोटो को देखकर आपको पहचानना होगा कि यह किस बॉलीवुड अभिनेता की फोटो है.

आपके लिए आज हम एक तस्वीर लेकर आए हैंजिसे देखकर आपको यह पहचानना होगा कि दी गई फोटो किस अभिनेता की हैतो अपना दिमाग दौड़ाते हुएमनोरंजन जगत का पूरा ज्ञान समेटकर बूझिए कि आखिर महानायक अमिताभ बच्चन की स्क्रिप्ट पर अपना पूरा ध्यान देता हुआ ये बच्चा आखिर कौन है.

आप इस बच्चे के मासूम चेहरे पर बिलकुल भी ना जाएंक्योंकि आज यही बच्चा बड़े होकर बॉलीवुड दुनिया में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुका हैं.

क्या पहचान पाए आप?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैंबिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कई साल दिए हैंअपनी बेहतरीन अदाकारी और फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव होने की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ अपने देश तक ही नहीं बल्कि बाहर देशो में भी हैलोग दुनियाभर में बिग बी को अलगअलग नामों से पहचानते हैं.

दरअसलये तस्वीर 1979 में महबूब स्टूडियो में खींची गई थीजिसमें फिल्म नटवरलाल के लिए अमिताभ बच्चन रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं और साइड की टेबल पर 3 बच्चे बैठे हैंइसमें से पहले बच्चे को देखकर क्या आपने पहचाना कि यह कौन है?

तो आपको बता दें कि यह मौजूदा दौर के सुपर हीरो ऋतिक रोशन हैंजो अपना मुंह खोले अमिताभ बच्चन को ऐसे देख रहे हैं जैसे बहुत ही आश्चर्य हो रहा हैयह तस्वीर खुद ऋतिक रोशन अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शेयर की थी.

ऋतिक की फिल्में

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म “विक्रम वेधा” में सैफ अली खान संग नजर आएंगेफिल्म ‘विक्रम वेधा‘ में ऋतिक रोशन विलेन का रोल प्ले कर रहे है तो सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.

इसके अलावा एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म “फाइटर” में भी नजर आएंगेइस फिल्म की शूटिंग भी इन दिनों जारी हैवहींऐसी भी खबर है कि ऋतिक यशराज के बैनर तले बनी फिल्म वॉर के सीक्वल में भी नजर आएंगे.