सलमान खान बोले- मैं बकरा हूं ईदी में क्या दोगी, बहकी सना खान बोली- आप जो मांगो.. हां हां वो भी..

Salman Khan Sana Khan Viral Video: सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस होस्ट करते हुए तमाम रूप देखने को मिलते हैं। कभी सलमान खान कंटेस्टेंट पर बुरी तरह भड़कते दिखाई देते हैं तो कभी खूब मस्ती में डूबे। आज हम सलमान खान के बिग बॉस होस्टिंग से एक थ्रोबैक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें सलमान खान का सना खान के साथ नॉटी अवतार देखने को मिल रहा है।

वीडियों में सलमान खान काफी चिल मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सलमान खान सना खान से कहते हैं, “बकरा तो तुमने मुझे बना ही दिया है अब हलाल भी करोगी?” इस पर सना खान मना करते हुए कहती हैं, “नहीं सर” सलमान खान की मस्ती यहीं नहीं रुकती है, वो आगे कहते हैं, “ईदी पर क्या दोगी मुझे।” इस पर सना खान कहती हैं, “आप जो मांगो” इतना कहते हैं सलमान खान के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं और सना की बात डबल मीनिंग में कनवर्ट हो जाती है।

 

ऐसे में सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं और सना की भी हंसी रूकने का नाम नहीं लेती। इसके बाद सना फुल डर्टी मूड में आ जाती हैं और कहती हैं, “हां हां वो भी.. ” फिर तो माहौल के कहने ही क्या। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इसके साथ ही वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस की भी हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है।

बता दें कि सना खान ने अपनी लाइफ में पूरा का पूरा यू टर्न ले लिया है। सना खान ने मौलाना मुफ्ती से निकाह कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। अब सनाम खान कभी भी बिना अबाया का दिखाई तक नहीं देती हैं और उनके वीडियो भी सिर्फ और सिर्फ इस्लाम पर बने होते हैं।