सीने पर सलमान खान का चेहरा बनवा कर गैलेक्सी पहुंची ये फैन, टैटू देखकर हर कोई हैरान

सलमान खान की एक फैन गर्ल सीने पर दबंग खान के चेहरे वाला टैटू बनवाकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची। सलमान खान के बर्थडे पर उन्हें विश करने के लिए गैलेक्सी पहुंचे ढेरों फैंस में यह महिला भी थी जिसने अपने सीने पर सलमान खान के चेहरे वाला टैटू गुदवाया हुआ था। बता दें कि सलमान खान ने आज मंगलवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर करोड़ों फैंस ने उन्हें विश किया।

सलमान के घर जा पहुंचे शाहरुख
कुछ फैंस ने जहां सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान को विश किया, वहीं कुछ फैंस ने सीधे गैलेक्सी पहुंचकर दबंग खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सेलेब्रिटीज और को-स्टार्स ने मैसेज करके जहां सलमान को विश किया वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान को सलमान खान से मिलने सीधे उनके घर जा पहुंचे।

 

‘टाइगर’ ने थामा ‘पठान’ का हाथ
सलमान खान और शाहरुख खान की साथ में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में शाहरुख और सलमान को मैचिंग कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है। बता दें कि शाहरुख और सलमान खान के ‘पठान’ और ‘टाइगर-3’ के जरिए कोलैब करने की खबर है। माना जा रहा है कि पठान में सलमान खान कैमियो रोल में होंगे।