सीमा हैदर की तरह सकीना भी बॉर्डर पार आ सकती थी फिर भी तारा सिंह को बुलाया ??

Viral Jokes: हंसी की लोगों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका होती है। इसकी वजह से ही लोगों को सुबह-शाम हंसने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लेते हैं तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसपास भी नहीं भटकती है। हंसने से हमारा मन खुश रहता है और हमारे अंदर सकारात्मक भाव आता है। इसीलिए हम आपके लिए हर दिन कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी हम आपके लिए कुछ धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

टप्पू ने पप्पू से पूछा- तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की
पसंद नहीं आई? शादी क्यों तोड़ दी?
पप्पू- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड
नहीं था…
टप्पू- तो?
पप्पू- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी…
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका ब्वॉयफ्रेंड हो!

Viral Jokes: wedding muhavare funny jokes in hindi majedar chutkule in hindi

कोयल ने कौवे से पूछा – तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला – बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर – बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
स्टूडेंट- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर – शाबाश, लो 10 में 10 नंबर