स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है? मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात

कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?

मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी।

स्टूडेंट- वो हो तो वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया।

टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़…

 

मेले मे घोषणा हुई! “एक बच्चा मिला है, जिन का है , आकर ले जायें” Alia Bhatt भीड़ से – मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ! जिन का बच्चा कैसा होता है। 🤣🤣🤣

 

Arjun : Hey Alia , तुम्हारा Account Hacked हो गया.Alia – कौन सा Account?Arjun – Bank Account.Alia – Thank God! 1 सेकंड के लिए मैंने सोचा FB Account🤣🤣🤣

 

मोदी – There Is No Word Like Impossible In My Dictionary.Alia – अब बोलने का क्या फायदा! जब खरीदी थी तभी Check करना था ना।🤣🤣🤣

 

संता – आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है।बंता – क्या ?तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो? 😲संता – नहीं,एक बार पहले भी दिल किया था ! 🤪🤣😂🤣

 

Reporter To Alia! Can U Tell What Is 3×4?Alia – It’s Easy!Answer Is 12 And What Is 4×3?Alia : Very Simple.. It’s 21!😂🤣😂