हर्षा भोगले-आकाश चोपड़ा हैं IPL के सबसे महंगे कमेंटेटर, इरफान पठान की सैलरी जानकर उड़ जायेंगे होश

आईपीएल 2022 का आगाज चंद दिन बाद होने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी इस लीग का प्रासरण 8 भाषाओं में होगा. इसके लिए आयोजको ने 80 कॉमेंटेटर की टीम तैयार की है. इस दौरान कमेंटेटर को 4 करोड़ रूपये तक की सैलरी दी जायेगी. आईपीएल के सबसे महंगे हिंदी कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा है.

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस लीग में सबसे महंगे हिंदी कॉमेंटेटर हैं, उनके अलावा इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल के दिग्गज सबसे ज्यादा रकम कमाएंगे. चोपड़ा को 2.66 करोड़ की सैलरी दी जायेगी. इसके अलावा इरफान पठान, आशीष नेहरा, अजित अगरकर को 1.50 करोड़ रूपये की सैलरी दी जायेगी.

IPL का नया सीजन इस सप्ताह के अंत यानी शनिवार 26 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बहुप्रतिक्षित लीग में टीमों ने अपनीअपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. लेकिन प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपनी कॉमेंट्री टीमों को तैयार कर लिया है.

Hindi Panel IPL Commentators Salary

CommentatorSalary
Aakash Chopra$350,000
Irfan Pathan$200,000
Gautam Gambhir$200,000
Ashish Nehra$200,000
Ajit Agarkar$200,000
Kiran More$200,000
Sanjay Banger$80,000
Nikhil Chopra$80,000
Sandeep Patil$80,000

इस लीग का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी समेत कुल 8 भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा इस लीग का प्रसारण तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, मलयालम आदि में होगा.

द क्रिकेट लॉन्ज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग में सबसे मोटा सैलरी पैकेज इंग्लिश कॉमेंट्री टीम का है, जो कि ढाई लाख से 5 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 1.90 से 3.80 करोड़ रुपये के बीच है. इसमें हर्षा भोगले, केविन पीटरसन, इयान बिशप, सुनील गावस्कर को 5 लाख डॉलर करीब पौने चार करोड़ की धनराशि दी जायेगी.

English Panel IPL Commentators Salary

CommentatorsSalaryCountry
Harsha Bhogle$500,000India
Ian Bishop$500,000West Indies
Michael Slater$500,000Australia
Sunil Gavaskar$500,000India
Kevin Pietersen$500,000England
Mark Nicholas$500,000England
Kumar Sangakkara$500,000Sri Lanka
Simon Doull$350,000New Zealand
Danny Morrison$350,000New Zealand
Deep Dasgupta$250,000India
Rohan Gavaskar$250,000India
Pommie Mbangwa$250,000Zimbabwe
Darren Ganga$250,000West Indies
L Sivaramakrishnan$250,000India
Anjum Chopra$250,000India
Lisa Sthalekar$250,000Australia
JP Duminy$250,000South Africa
Murali Kartik$250,000India

Leave a Comment