IPL 2024 का फाइनल मैच जबरदस्त रहा. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की. इस जीत से शाहरुख खान बहुत खुश नजर आए. जीत के बाद शाहरुख खान ने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

इस जीत से शाहरुख खान काफी इमोशनल भी हो गए थे. उन्होंने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर फैंस को थैंक्स भी कहा.

इस जीत से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने अपने पापा शाहरुख को गले लगाकर बधाई दी. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे.

केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर को भी थैंक्स कहा और उनके माथे पर किस किया. उनकी ये इमोशनल फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हैं.

बता दें कि आईपीएल के फाइनल मैच को देखने के लिए शाहरुख खान की पूरी फैमिली स्टेडियम में मौजूद थी. गौरी खान, आर्यन खान, अबराम खान और सुहाना खान नजर आए.

इसी के साथ सुहाना की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मैच के दौरान मौजूद रहीं. चंकी पांडे, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी उनके साथ दिखे.

सभी लोग केकेआर की जर्सी पहने टीम को सपोर्ट करते दिखे थे. इस दौरान सुहाना खान ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था.

केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने टीम और फैमिली के साथ विक्ट्री लैप किया. इसी के साथ ग्राउंड पर बैठ कर पोज भी दिए.