अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, पाक टीम में शेर खिलाड़ी की वापसी, विश्वकप विजेता कप्तान की छुट्टी, देखें पूरी टीम

हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज ड्रा रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे और एक टी20 मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की गयी है. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ और विकेटकीपर हैरिस को हली पार पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. वहीं पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले कप्तान सरफराज अहमद की टीम से छुट्टी कर दी गयी है. ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

पाकिस्तान की टीम में शेर खिलाडी शादाब खान की वापसी हुई. चोट की वजह से शादाब खान टीम से बाहर चल रहे थे. शादाब खान ने PSL में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में भी शादाब खान ने जलवा बिखेरा.

पाकिस्तान की वनडे टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, आसिफ अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

पाकितान की टी20 टीम:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

Leave a Comment