आर्यन खान को फंसाकर शाहरुख खान से करोड़ों वसूलना चाहते थे ये तीन शख्स, ऐसे चौपट हुआ प्लान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भले ही ड्र’ग्स केस (Drugs case) में जमानत मिल चुकी है, लेकिन एसआईटी और एनसीबी (NCB) की विजिलेंस टीम अब भी इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में है। जांच के दौरान ये सबूत मिले हैं कि किरण गोसावी (Kiran Gosawi) और उसकी टीम ने मिलकर एक ऐसी साजि’श रची थी, जिसके तहत आर्यन खान और उसके दोस्तों को ड्र’ग्स के जाल में फंसा कर 25 करोड़ रुपए वसलूने की प्लानिंग थी।

इस साजिश की प्लानिंग किरण गोसवी के अलावा सुनील पाटिल और मनीष भानुशाली ने मिलकर की थी। दरअसल, इनकी प्लानिंग थी कि क्रू”ज पर रेव पार्टी की खबर पहले एनसीबी को देकर वहां छापामार कार्रवाई की जाए। उसके बाद जब आर्यन और उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया जाए तो खुद को एनसीबी अधिकारी बताकर शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूले जाएं।

18 करोड़ में फाइनल हुई थी डील :
प्लान के मुताबिक ही आर्यन खान को छापे के दौरान पकड़े जाने से लेकर छुड़ाने के नाम पर किरण गोसावी ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी से 18 करोड़ रुपए में डील फाइनल की थी। इतना ही नहीं, 3 अक्टूबर को हाजी अली चौक पर 50 लाख की पहली इंस्टालमेंट भी ली थी, जिसमें से 25 लाख रुपए हवाला के जरिए सुनील पाटिल को भेजे गए थे। हालांकि, इसी दौरान किरण गोसावी के साथ आर्यन की एक सेल्फी ने पूरे प्लान को चौपट कर दिया। बाद में सुनील पाटिल ने 25 लाख रुपए लौटा दिए थे, जबकि बाकी के 25 लाख लेकर किरण गोसावी भाग गया था।

सुनील पाटिल है मा’स्टर’मा’इं’ड :
एनसीबी सूत्रों का कहना है कि इस पूरी प्लानिंग का मा’स्टर”मा’इं’ड सुनील पाटिल है, जिसने अहमदाबाद से ही पूरी सा”जि’श रची थी। इसमें उसने किरण गोसावी और मनीष भानुशाली को भी मिला लिया था। ये तीनों क्रू”ज पर छापा पड़ने से पहले से ही आर्यन की रेकी कर रहे थे। बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रू’ज से हि’रा’स’त में लिया था। बाद में आर्यन की जमानत में काफी समय लगा और वो अक्टूबर के आखिर में जे”ल से छूट पाए।

Leave a Comment