ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अच्छा खास मुकाम हासिल किया है और आपको बता दें कि आज के वक्त में वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है। वह अपनी अदाकारी और खूबसूरती से तो काफी चर्चा में रहती ही है। लेकिन जब से उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हुई है तभी से वह और भी ज्यादा सुर्खियों में रहने लगी है।
आखिर क्या उम्मीद रखती हैं बहू ऐश्वर्या से जया बच्चन
बता दे कि जया बच्चन ने बताया कि अगर उन्हें ऐश्वर्या राय की कोई भी बात पसंद नहीं आती है तो वह उनके मुंह पर ही बोल देती हैं। वह कभी भी अपनी बहू की पीठ पीछे चुगली नहीं करती है और ऐसा ही वह ऐश्वर्या से भी उम्मीद करती हैं। जया बच्चन ने यह भी कहा कि वह चाहती है की बहू ऐश्वर्या उनका और उनके घर के सभी अन्य सदस्यों का खूब सम्मान करें।
जया बच्चन को बताया रूढ़िवादी महिला
जया बच्चन ने यह भी बताया कि उन्हें ऐश्वर्या की यह बात बहुत अच्छी लगती है कि वह चुप खड़ी रहती हैं और चुपचाप सब सुनती रहती हैं। लेकिन आपको बता दें कि जया बच्चन ने जब यह बातें कही तो उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई गई और रूढ़िवादी सोच वाली महिला भी बताया। जया बच्चन के अनुसार अपनी उम्र को देखते हुए वह थोड़ी ज्यादा ड्रैमेटिक हो सकती है लेकिन ऐश्वर्या उनके प्रति आदर और सम्मान ही रखें।
जया बच्चन ने बना रखा है नियम
अभिषेक ने एक शो के दौरान यह भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन ने नियम बना रखा है की बहू बेटे के साथ-साथ सबको एक समय का खाना घर वालों के साथ में खाना पड़ेगा। जया बच्चन ने अभिषेक ऐश्वर्या की शादी के बाद में एक इवेंट में बहू की खूब तारीफ की और उन्हें वैल्यू और डिग्निटी वाली भी बता दिया था। ऐश्वर्या की सासू मां यानी कि जया बच्चन की इन बातों को सुनकर एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए थे और वहां पर पति अभिषेक चुपचाप मां की बातें सुन रहे थे।