आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
सवालः शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?
जवाबः जिस हिस्से में सबसे अधिक खून होता है वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है.
सवाल : 2 अक्टूबर को गांधी जी के अलावा किसकी जयंती मनाई जाती है?
जवाब : लाल बहादुर शास्त्री
सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड
सवाल : 100 के नोट पर किनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं
सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी
सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील
सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी
सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला
सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां
सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.
सवाल : वो क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं?
जवाब : शब्द औरत में तीन शब्द आते हैं और मर्द में दो
सवालः लड़की के शरीर का कौन सा अंग हमेशा गीला रहता है?
जवाबः जीभ, उम्मीदवारों को कंफ्यूज करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जीभ लड़के और लड़कियां सभी की गीली रहती है.