इंटरव्यू सवाल : ऐसी कौन सी अज़ान है जिसकी नमाज़ नहीं होती?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हमारे देश की सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित सेवा मानी जाती है.

और वही जो भी उम्मीद्वार IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते है उन्हें यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है जो की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे प्री, मेंस के बाद इंटरव्यू होता है और इन तीनो चरणों में जो उम्मीद्वार उत्तीर्ण होता है उसे ही आईएएस (IAS) के लिए चयनित किया जाता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इस पर एक नजर।

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : विश्व में ऐसा कौन सा देश है जिसके सात नाम है?
जवाब: भारत देश ऐसा है जिसके कुल 7 नाम है, भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड और हिन्द है।

सवाल : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को क्या कहते है?
जवाब: Bicycle air pump कहते है।

सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

सवाल : नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है?
जवाब : दिल्ली और पुडुचेरी

सवाल : कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
जवाब : जितनी बार निर्वाचित हो सके ।

सवाल : राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब : पांच वर्ष

सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।

सवाल : वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : कॉकरोच

सवाल : ऐसा क्या है जो मुह में लेने से छोटी होने लगती है?
जवाब : इसका जवाब बहुत ही आसान है सिगरेट या बीड़ी जो जलने के बाद छोटी हो के खत्म हो जाती है।

सवाल : ऐसी कौन सी अज़ान है जिसकी नमाज़ नहीं होती? और ऐसी कौन सी नमाज़ है जिसकी अज़ान नहीं होती?
जवाब : जब बच्चा पैदा होता है तो सिर्फ अज़ान होती है जिसकी नमाज़ नहीं होती, और जब इंसान मरता है तो सिर्फ नमाज़ होती है उसकी अज़ान नहीं होती, हालांकि ये सवाल एक मुस्लिम कैंडिडेट से पूछा गया था।

ऐसे ही ट्रिकी सावल करके आपको भ्रमित किया जाता है ताकि विकट परिस्थितियों में आपका मानशिक सन्तुलन बना रहे या ऐसी स्थिति में आप क्या निर्णय लेंगे उसके लिए हमारे दिमाग को इधर उधर घुमा के सवाल पूछे जाते हैं। और इनसे सवालों से हम आपको इसलिए ही अवगत कराते हैं ताकि अगर आप भी upsc की तैयारी में जुटे हैं तो हमारे बताये गए सवालों के जवाब पढ़ के आपको परीक्षा में मदद मिल सके।

Leave a Comment