इंटरव्यू सवाल- वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है…?

हमारे देश के ज़्यादा तर युवा कि इच्छा आईपीएस और आईएएस ऑफिसर बनना होता है।

जिसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम और लगन कि ज़रूरत होती है। आपको बता दे यूपीएससी का परीक्षा हमारे देश कि सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। इस परीक्षा को देने के लिए लाखो कैंडिडेट अपने आँखों में आईपीएस और आईएएस का सपना ले कर एग्जाम में बैठते है। सिविल सर्विसेस कि परीक्षा तीन चरणों में होती है। जिसमे दो चरण लिखित और एक में इंटरव्यू होता है।

बहुत से कैंडिडेट लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते है लेकिन इंटरव्यू में छट जाते है। आपको बता दे इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है जो कैंडिडेट्स को कंफ्यूज कर देते है। यह सवाल सामान्य होता है। लेकिन इसे ऐसे घुमा कर पूछेजाते है कि कैंडिडेस उसी में उलझ कर रह जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे सवाल के जवाब लाए है जो आपको इंटरव्यू में काफी मदद करेंगे।

know the most common questions and answers asked in a job interview । Job Interview: ये हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सबसे आम सवाल, जरूर कर लें तैयारी | Hindi News, नौकरी
सवाल 1
 : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुंदर में होती है, लेकिन घर में रहती है ?
जवाब 1 : नमक, समुंदर से निकलता है लेकिन इसे हम घर में उपयोग करते है।

सवाल 2 : विश्व कि पहली महिला कौन है जो अंतरिक्ष में गई है ?
जवाब 2 : वेलेंटीना टेरेशकोवा

सवाल 3 : दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, उनके पास तीन टिकट थे, फिर भी सब ने फिल्म कैसे देखी ?
जवाब 3 : अक्सर उम्मीदवार इस सवाल को सुनकर घूम जाते है, लेकिन इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। आपको बता दें कि वह 3 लोग ही थे, दादाजी, पिता और बेटा।

सवाल 4 : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके ?
जवाब 4 : जी हां, आदमी रात में सोएगा।

सवाल 5 : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?
जवाब 5 : मैं बहुत खुश हूँगा, क्युकी मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा।

सवाल 6 : खाने कि वह कौन सी चीज़ है जिसे हम खरीदते खाने के लिए है मगर खाते नहीं है ?
जवान 6 : प्लेट और चम्मच

सवाल 7 : अगर एक रुमाल का एक कोना काट दिया, तो बताइये कितने कोने शेष बचेंगे ?
जवाब 7 : रुमाल के चार कोने होते हैं। जब रुमाल का एक कोना काट दिया जाएगा तो कटे हुए कोने से दो कोने और बन जाएंगे, यानी कि रुमाल के पांच कोने शेष बचेंगे।

सवाल 8 : वह कौन सी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है ?
जवाब 8 : अक्सर उम्मीदवार इस तरह के सवाल को सुनकर काफी सोच में डूब जाते हैं। इस सवाल का सही जवाब है “अंडा”, क्योंकि अंडे को बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

सवाल 9 : ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती है ?
जवाब 9 : चुप्पी

सवाल 10 : वह कौन सी चीज़ है जिसे लड़की पहनती है और लड़के कहते है ?
जवाब 10 : सैंडल

Leave a Comment