इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कपड़ों की वजह से सरेआम शर्मिंदा होना पड़ा, फिर अभिनेताओं ने बचाई इज्जत

कैमरे पर परफेक्ट दिखने वाले सितारे भी अक्सर कपड़ों के मामले में गलती कर बैठते हैं, जानिए कैसे ये एक्ट्रेसेज इसका शिकार हुईं.

पूरी दुनिया भारतीय महिलाओं के फैशन की दीवानी है. वही बात करें अगर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तो उन्हें पूरी दुनिया में करोड़ो लोग उनके फैशन को फॉलो करते है. ऐसा भी कई बार देखने को मिला है की बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपने फैशन के चलते लोगो के सामने शर्मिंदा होना भी पड़ा है. लेकिन कई बॉलीवुड अभिनेता सही समय पर उनके सामने आकर उन्हें शर्मिंदा होने से बचा लेते है.

Love Story- टाइगर श्रॉफ के प्यार में गिरफ्त हैं दिशा पटानी, लवबर्ड की रोमांटिक PICS romantic pics of disha patani tiger shroff beautiful couple relationship affair and love story - Hindi Filmibeat
1. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी- एक्शन हीरो के नाम से फेमस हुए टाइगर श्रॉफ साल 2017 में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ रैंप वॉक के लिए उतरे थे. उस दौरान टाइगर ने पहले वॉक किया और उसके बाद दिशा ने. दिशा के रैंप पर आने से पहले टाइगर ने उनके कान में एक बात कही और उन्हें ध्यान दिलाया. दरअसल बात, ये थी कि रैम्प पर जो गिलास लगा था वो रिफ्लेक्टिव था. दिशा ने जो ड्रेस पहनी हुई थी वो शार्ट थी. यही वजह थी कि टाइगर ने दिशा को कान में ये बात बताई कि वो संभल कर कदम बढ़ाये. इसके बाद दिशा रैंप पर चली. जिसके बाद वहां के एक स्टाफ मेंबर ने उन्हें वापस बुलाया और ठीक होकर दिशा ने वहां वापस वॉक की.

2. सलमान खान और कटरीना कैफ- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ एक वक़्त पर काफी करीब थे. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि कटरीना के लिए सलमान काफी पोजेज़िव भी रहते थे. कटरीना को ऊप्स मोमेंट के शिकार होने से सलमान भी बचा चुके हैं. ये बात साल 2017 की है जब कटरीना और सलमान आइफा अवार्ड्स के एक प्रेस मीटिंग में मौजूद थे. इस दौरान सलमान ने देखा कि कटरीना की ड्रेस कुछ ज्यादा ही नीचे की तरफ झुक रही तो उन्होंने कटरीना को आंखों में इशारा कर समझाया. जिसके बाद सलमान ने कटरीना को अपनी शर्ट बंद करके समझाया फिर जाकर कटरीना ने अपनी ड्रेस ठीक की.

Sushant Singh Rajput Saved Kriti Sanon From Oops Moment In This Viral Vedio At Film Rabta Press Conference - जब कृति सेनन को Oops मोमेंट से बचाने के लिए सुशांत सिंह ने
3. सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन- इस लिस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम टॉप पर आता है. सुशांत जितने कमाल के एक्टर थे उतने ही वो एक जेंटलमैन भी थे. साल 2018 में आई फिल्म ‘राब्ता’ के दौरान जब सुशांत और कृति फिल्म की टीम के साथ मीडिया से रूबरू हुए थे. उस इवेंट के दौरान कृति ने शार्ट ड्रेस स्कर्ट पहनी हुई थी जिस वजह से वो वहां कुर्सी पर बैठने में झिझक रही थी. कृति को देख सुशांत उनकी हालत समझ गए थे. सुशांत तुरंत उस समय अपनी कुर्सी से उठकर कृति के आगे इस तरह सामने खड़े हुए कि कृति आराम से चेयर पर बैठ सकें.

4. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा- एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी एक बार अपनी को स्टार रहीं परिणीति चोपड़ा को ऐसे मोमेंट का शिकार होने से बचाया था. जब आकाश अम्बानी और श्लोका अम्बानी की इंगेजमेंट पार्टी हुई थी तो उसमें सिद्धार्थ और परिणीति ने भी शिरकत की थी. इस दौरान जब परिणीति अपनी कार से उत्तरी तो वो बार-बार अपनी ऑफ शॉल्डर ड्रेस को ठीक करती नजर आ रही थीं. परिणीति की इस प्रॉब्लम को देख सिद्धार्थ ने उनकी मदद की थी.

5. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत- शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत को भी उन्होंने ऐसी बेइज्जती होने से एक दफा बचाया था. ये उस वक़्त की बात है जब साल 2017 में शाहिद और मीरा अनिल कपूर के यहां दिवाली पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे. मीरा ने इस समय जो ड्रेस पहनी थी उसमे शायद कुछ गड़बड़ थी जो शाहिद ने देख ली थी. उन्होंने तभी मीरा को साइड में ले जाकर इसे ठीक करने के लिए कहा और ऐसे शाहिद ने अपनी बीवी मीरा को वार्डरॉब मलफंक्शन होने से बचा लिया था.

6. रणबीर कपूर और कटरीना कैफ- सिर्फ सलमान ही नहीं कटरीना कैफ को ऊप्स मोमेंट् से एक बार रणबीर कपूर भी बचा चुके हैं.दरअसल, फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की प्रेस मीटिंग के दौरान रणबीर ने कटरीना को वार्डरॉब मालफंक्शन से बचाया था. उस समय कटरीना ने शार्ट स्कर्ट पहनी हुई थी जिस वजह से वो कुर्सी पर बैठने में संकोच कर रही थी ऐसे में रणबीर कैमरों के सामने आकर खड़े हो गए और तब कटरीना वहां बैठीं.

Leave a Comment