बॉलीवुड की हसीनाएं वेब सीरीज में जमकर धमाल मचा रही हैं। वेब सीरीज में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस अपनी वेब सीरीज में बो’ल्ड सीन देने की वजह से चर्चा में आ गईं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर तमन्ना भाटिया तक का नाम शामिल है। इनके अलावा लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम भी शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये पूरी लिस्ट।

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury- Aashram)
त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज आश्रम में एक से बढ़कर एक बो’ल्ड सीन्स दिए थे। उनकी कई वीडियो वायरल हुईं थी।
Table of Contents
Toggleअदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar- She)
अदिति पोहनकर ने फिल्म ‘शी’ वेब सीरीज में कई बो’ल्ड सीन्स दिए थे। अदिति पोहनकर की बो’ल्ड अदाओं को फैंस ने काफी पसंद आई थीं।

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha- The Family Man)
सामंथा रुथ प्रभु ने वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में बो’ल्ड सीन्स देकर लोगों को हैरान कर दिया था। सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज से तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थीं।
नैना गांगुली (Naina Ganguly-Charitraheen)
इस लिस्ट में नैना गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। नैना गांगुली ने चरित्रहीन वेब सीरीज में बो’ल्ड सीन्स दिए थे।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee- Mastram)
‘मस्तराम’ सीरीज में बो’ल्डनेस की सभी हदें पार हो गई थाीं। इस सीरीज में रानी चटर्जी ने जो बो’ल्ड सीन्स दिए थे, वो आज भी वायरल होते हैं।

राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande- Sacred Games)
राजश्री देशपांडे ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। राजश्री देशपांडे ने इस फिल्म में बोल्ड सीन्स दिए थे, आज भी खूब वायरल होते हैं।

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia- Lust Stories)
तमन्ना भाटिया ने फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में विजय वर्मा संग कई बोल्ड सीन्स दिए थे। जिसको लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुईं थीं।

ईशा गुप्ता (Esha Gupta-Aashram 3)
ईशा गुप्ता ने ‘आश्रम 3’ में बोल्ड सीन्स देकर सबके होश उड़ा दिए थे। ईशा गुप्ता के बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है।

फ्लोरा सैनी-अन्वेशी जैन (Flora Saini And Anveshi Jain- Gandi Baat)
वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से फ्लोरा सैनी-अन्वेशी जैन के बोल्ड सीन्स खूब वायरल हुए थे। फ्लोरा सैनी-अन्वेशी जैन की फिल्म से ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।

शमा सिकंदर (Shama Sikander-Maya)
शमा सिकंदर बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, शमा सिकंदर ने फिल्म ‘माया’ में बोल्ड सीन्स दिए थे। शमा सिकंदर के बोल्ड सीन्स काफी चर्चा में रहे थे।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani-Lust Stories)
कियारा आडवाणी की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ से कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। कियारा आडवाणी इन तस्वीरों में बोल्ड अंदाज में दिखाई दीं थीं।

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal-Mirzapur)
रसिका दुग्गल ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कई बोल्ड सीन्स दिए थे। इन बोल्ड सीन्स ने सबको हैरान कर दिया था।
सयानी गुप्ता (Sayani Gupta-Four More shots Please)
सयानी गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सयानी गुप्ता ने मिलिंद सोमन की वेब सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाई दी थीं।

शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala-The Night Manager)
शोभिता धुलिपाला ने आदित्य रॉय कपूर संग वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में कई बोल्ड सीन्स दिए थे।

कुब्रा सैत (Kubbra Sait-Sacred Games)
कुब्रा सैत ने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग कई बोल्ड सीन्स दिए थे। जो काफी चर्चा में रहे थे।