बॉलीवुड में कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जो बताते है कि प्यार किसी भी जा’त, ध’र्म या उम्र को नहीं मानता है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के उन खान स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मु”स्लिम नहीं बल्कि हि’न्दू लड़कियों से ब्याह रचाया। देखें लिस्ट…
आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान के भी किरण राव से शादी की। आमिर और किरण की मुलाकात ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2005 में शादी कर ली। उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है। हालांकि इस कपल ने 2021 में अलग होने की भी घोषणा की।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Khan and Malaika Arora)
अरबाज खान ने भी मलाइका अरोड़ा से 12 दिसंबर, 1998 के दिन शादी की थी। हलांकि उनका रिश्ता टूट गया और 2017 में दोनों अलग हो गए।
फरदीन खान और नताशा माधवानी (Fardeen Khan and Natasha Madhvani)
एक समय फरदीन खान कई लड़कियों के दिल की धड़कन थे। फरदीन खान ने अपने बचपन के प्यार नताशा माधवानी से शादी की। नताशा गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं।
इमरान खान और अवंतिका मलिक (Imran Khan and Avantika Malik)
इमरान और अवंतिका ने 10 जनवरी, 2011 को शादी की थी। आज वे एक खूबसूरत बच्ची इमारा मलिक खान के माता-पिता हैं।
इरफान खान और सुतापा सिकदर (Irrfan Khan and Sutapa Sikdar)
दो बच्चों के माता-पिता इरफान और सुतापा की शादी को अब एक दशक से अधिक समय हो चुका है। उनकी प्रेम कहानी दिल्ली में एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के दिनों में शुरू हुई थी। इरफान और सुतापा की शादी 23 फरवरी, 1995 को हुई थी। उनके दो बेटे (अयान खान और बाबिल खान) हैं।
Kabir Khan and Mini Mathur
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर कबीर खान का दिल भी हिन्दू लड़की पर आया था। उन्होंने मिनी माथुरी से शादी की है।
सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor)
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने भी कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर को पांच साल तक डेट करने के बाद शादी की। सैफ और करीना की नजदीकियां ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की।
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर (Shah Rukh Khan and Gauri Chhibber)
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हिन्दू लड़की गौरी छिब्बर से शादी की। इस कपल के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम आर्यन, सुहाना आयर अबराम खान है।
सोहेल खान और सीमा सचदेव (Sohail Khan and Seema Sachdev)
सोहेल खान ने भी मु’स्लि’म नहीं बल्कि हिन्दू लड़की सीमा सचदेव से शादी की थी। सोहेल और सीमा 1998 में शादी के बंधन में बंध गए।
जायद खान और मलाइका पारेख (Zayed Khan and Malaika Parekh)
फरदीन खान के नक्शेकदम पर चलते हुए जायद खान ने अपनी स्कूल टाइम गर्लफ्रेंड मलाइका से शादी की। जायद और मलाइका ने 2005 में शादी की।