उम्र 56, पर ग्लैमर से 25-26 की एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं ये अभिनेत्री, अदाओं पर हार बैठेंगे दिल November 9, 2023 by newszebra Salmya Hayek Photos: हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रसेस में शामिल और कई फिल्मों के जरिए लोगों के ऊपर अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जादू चलाने वाली सलमा हायेक लुक्स के मामले में किसी से कम नहीं हैं.सलमा हायेक की उम्र तो 56 साल है, लेकिन अपनी अदाओं से वो 25-26 साल की यंग एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं. हमेशा वो इंटरनेट पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. (तस्वीर: Instagram@salmahayek)2 / 5 View this post on Instagram A post shared by Salma Hayek Pinault (@salmahayek)हाल ही में नेशनल बिकिनी डे पर उन्होंने बिकिनी लुक में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पूल में नजर आईं. अब उनकी वो फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. (तस्वीर: Instagram@salmahayek)3 / 5उस तस्वीर की वजह से सलमा हायेक एक बार फिर से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं. पर ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई दफा बिकिनी लुक में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही हैं. (तस्वीर: Instagram@salmahayek) 4 / 5सलमा की हर तस्वीर पर उनके चाहने लाइक्स और कमेंट्स की बारीश करते हैं. लुक्स के साथ-साथ फैन फॉलोइंग के मामले में भी वो दूसरी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 25.3 मिलियन से फॉलोअर्स हैं. (तस्वीर: Instagram@salmahayek)