एआर रहमान की बेटी खतीजा के शानदार वलीमे की तस्वीरें हुई वायरल, हिजाब में देख लोग बोले- ‘माशा अल्लाह क्या परवरिश है’

हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार एआर रहमान उन शख्सियत में से हैं जो मीडिया और लाइमलाइट में बहुत ही कम दिखाई देते हैं। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी ज्यादातर अपने काम से जुड़ी जानकारियां साझा करने के लिए करते हैं लेकिन हाल ही में उनकी बेटी खतीजा का निकाह हुआ है, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी खतीजा की शादी की तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।
खतीजा की शादी की तस्वीरें
एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के रिसेप्शन का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बेटी खतीजा और दामाद रियासदीन शेख पारंपरिक लुक में स्टेज पर मेहमानों से मिलते दिखाई दे रहे हैं, वहीं खतीजा हमेशा की तरह पर्दे में दिखाई दीं। लोग कमेंट करके भी नए जोड़े को बधाई देने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
खतीजा की तस्वीर
एआर रहमान ने अपनी बेटी की शादी के निकाह से लेकर रिसेप्शन तक को शानदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वेडिंग वेन्यू पर शानदार सजावट और लाइटिंग की गई है, लेकिन उन्होंने सभी कुछ बेहद सादगी के साथ किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समारोह में किसी तरह का कोई धूम धड़ाका नहीं है। संगीत को भी क्लासिकल ही रखा गया है। सभी उनकी और खतीजा की सादगी के कायल हो रहे हैं।
खतीजा रहमान की शादी की फोटो
एआर रहमान द्वारा शेयर की गई खतीजा के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह क्या परवरिश है….इसे कहते हैं सादगी, कोई दिखावा नहीं…अल्लाह आपको सारी खुशियां दे। इसी तरह से दूसरे यूजर खतीजा की तारीफ करते हुए लिखा,बधाई हो मैम, मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, मुझे हमारी संस्कृति पर गर्व है। दोनों के लिए माशा अल्लाह।
एआर रहमान, खातिजा
View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

बता दें कि एआर रहमान ने 23 वर्ष की उम्र में अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था। उनका पहला नाम दिलीप कुमार था, जिसे बदलकर उन्होंने ए आर रहमान कर लिया। संगीतकार की बेटी खतीजा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर हैं और इन सब में वह हिजाब या नकाब में ही नजर आती हैं।

Leave a Comment