एआर रहमान की बेटी खतीजा ने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद संग किया निकाह, हिजाब में तस्वीरें आईं सामने, देखें

एआर रहमान को चाहने वालों की कमी नहीं है, तभी तो इस पोस्ट को देखते ही उनके फैंस बेहद खुश हो गए और खास बात ये है कि शुरुआती दो घंटे में ही एआर रहमान के इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे.

एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) से शादी रचा ली है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एआर रहमान की बेटी खतीजा (Khateeja)के निकाह की तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में एआर रहमान अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं दुल्हा दुल्हन भी साथ में दिखाई दे रहे हैं. लेजेंड संगीतकार ने खुद इस बारे में अपने फैंस को ये खुशखबरी दी. कंपोजर और सिंगर ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की शादी की ये बेहद तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने उन तमाम लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने एआर रहमान और उनकी बेटी को शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशी में खुश हुए.

एआर रहमान ने फैंस के साथ शेयर की अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी

एआर रहमान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दुल्हन बनीं खतीजा और उनके पति सोफे पर साथ बैठे दिख रहे हैं। वहीं एआर रहमान अपनी बेटी के पीछे परिवार सहित खड़े नजर आ रहे हैं. बताते चलें, रहमान के दामाद पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में एआर रहमान ने लिखा, ‘ईश्वर इस नए जोड़े को अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ एआर रहमान को चाहने वालों की कमी नहीं है, तभी तो इस पोस्ट को देखते ही उनके फैंस बेहद खुश हो गए और खास बात ये है कि शुरुआती दो घंटे में ही एआर रहमान के इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे.

यहां देखें लेजेंड सिंगर और कंपोजर AR Rahaman का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by ARR (@arrahman)

गुपचुप की गई थी खतीजा और रियासदीन की सगाई

एआर रहमान की बेटी खतीजा की सगाई भी बहुत गुपचुप तरीके से की गई थी. 29 दिसंबर 2021 को खतीजा ने रियासदीन से सगाई की थी. ये खास दिन उनके लिए दरअसल, डबल खुशनुमा दिन था. इसी दिन एआर रहमान की बेटी का जन्मदिन भी होता है ऐसे में सगाई इसी दिन रखी गई थी. अपनी सगाई की जानकारी खतीजा ने खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टा से दी थी.

खतीजा ने भी शेयर किया पोस्ट, बताया- इस दिन का लंबे वक्त से इंतजार था..

Leave a Comment