कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- जी 24 घंटे. आदमी- वो कैसे? कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं..!
एक आदमी की मौत के बाद! उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला…!क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं? पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है, कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।🤣🤣🤣
निठल्ले युवाओं के मन की बात…!लड़की इज़्ज़त करने वाली होनी चाहिए!🙂 क्योंकि बेज़्ज़ती तो मम्मी बहुत करती हैं।🤣
पत्नि मायके से वापिस आयी…!पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा…!पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो.?पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो…!🤣😂🤣
खरीदारी के दौरान “कितने का है?” के बाद “कितने में दोगे, और “देने वाला रेट बताओ”.ये पूछना भारतीय स्त्रियों का वो मौलिक अधिकार है,जिसे बाबा साहेब संविधान में Copy Paste करना भूल गए थे।😂😂🤣