इन दिनों बच्चन परिवार खूब चर्चा का कारण बन हुआ हैं लगातार इस परिवार का हर एक सदस्य खूब सुर्खियों में हैं अब हाल ही में बच्चन परिवार के दो टुकड़े हो चले हैं लगातार सोशल मीडिया पर ऐसा धुआं उठ रहा है हम यहाँ पर एक चीज़ जरूर कहेंगे कि जहाँ आग लगी होती है वहीं से उठता है और कहीं ना कहीं बच्चन परिवार में काफी लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या की डिस्प्यूट की खबरें और उनके सेपरेशन की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही ये देखा भी जा रहा है कि बच्चन परिवार की तरफ से और ना तो कभी ऐश्वर्या की तरफ से इन बातों पर कोई भी स्टेटमेंट सामने आया है.
आधिकारिक पुष्टि कोई भी नहीं की गई है मगर महज सोशल मीडिया के जरिए तमाम खबरें सामने आ रही है की ऐश्वर्या और अभिषेक अलग होचुके अब ऐसे में आज इस प्रोग्राम के जरिये हम आपको बताएंगे की आखिरकार एक ऐसा भी वक्त था जब अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बताया था कि आखिरकार शादी के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल सी गई है लाज्मी में है कि जब तक आपकी शादी नहीं होती तब तक चीजें अलग रहती है मगर जिस दिन आपकी शादी हो जाती है उसके बाद चीजें बदल जाती है आप पे तमाम जिम्मेदारियां आ जाती है.
और 100 चीजें और साथ में जुड़ती है मगर ऐसे में अभिषेक की जिंदगी में कितना असर दिखा हम यहाँ पर आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से बताएंगे कि आखिरकार जब ऐश्वर्या उनकी जिंदगी में आई तो ऐसा क्या चेंज हुआ जो अक्षय बच्चन ने इंटरव्यू के जरिए बताया आपको बता दें कि बीते समय में एक इंटरव्यू के दौरान ही अभिषेक बच्चन के खात्मे वेडिंग रिंग को नहीं देखा गया था शादी के 16 साल के बाद अभिषेक की उंगलियों में वेडिंग रिंग का ना होना कही ना कही तमाम सवालों को उठाता हुआ भी दिखाई दिया हर एक शख्स यहाँ पे परेशान होता दिखाई दिया.
और हर एक शख्स यहाँ पर कहीं न कहीं ये कहता हुआ भी दिखाई दिया कि अब अभिषेक और ऐश्वर्या की राहें बदल गयी तो आइये हम आपको बतायेंगे कि आखिरकार क्या सच में अभिषेक 16 साल से अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ जो रह रहे थे वो खुश थे या शादी के बाद उनकी जिंदगी महज एकदम से बदल गई बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि बच्चन परिवार खूब चर्चा का कारण बना रहता है अब हाल ही में ये चर्चा चल रही है अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर मानो तलाक की खबरें आग की तरह वायरल होती दिखाई दे रही है.
लगातार सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की राहें बदल गयी है क्योंकि एक नहीं कई ऐसे इंसिडेंट रहे जिसमें दोनों का काफी ही वियर्ड जो है एक चीजे देखी गयी और हर एक इंसान इन दोनों की इस वियर्डनेस को देखकर हैरान भी हो गया दरअसल पहले अभिषेक बच्चन के हाथ में ना होना वेडिंग रिंग का तमाम सवालों को उठाता दिखाई दिया तो वहीं उसके बाद देखा गया कि ऐश्वर्या ने घर जलसा छोड़ दिया न या तो दिवाली के खास मौके पे ना ही करवाचौथ पति के नाम का रखा अब कही ना कही तमाम चीजें 100 सवाल उठते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें ये कि अभिषेक बच्चन ने शादी के बाद उनकी जिंदगी कितनी ज्यादा बदल गई एक इंटरव्यू के जरिये बताया था अभिषेक बच्चन ने वॉक इंडिया मैग्जीन को इंटरव्यू दिया था जहाँ पर उन्होंने कहा था ऐश्वर्या ने उन्हें कॉन्फिडेन्स दिलाया है जो उनके पास कभी नहीं था उन्होंने कहा कि मैं एक रिस्पॉन्सिबल बंदा बन गया हूँ जो इससे पहले मैं कभी ना था शादी के बाद मैंने रिलाइंस किया है की मैं कितना रिस्पॉन्सिबल हूँ जो मैंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से सीखा है आपको बता दें कि अभिषेक ने ये भी कहा था कि मैरिज इज नॉट कॉंप्रोमाइज़.
जी हाँ मैरिज का मतलब है दो लोगों का खुशी खुशी रहना आपको बता दें कि भाई ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी एक पावर कपल के तौर पर देखी जाती है कहीं ना कहीं ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें एक पावर कपल भी कहा जाता है आप ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ये पावर कपल कैसे जो है अलग हो सकता है सोशल मीडिया पर फैन्स भी इनके काफी हैरानगी को ज़ाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर देखा गया है कि फैन्स काफी निराश हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की राहें बदल रही है आपको जानकारी दे दें कि बीते दौरान धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन रखा गया.
इस एनुअल फंक्शन के मौके पर ये बच्चन परिवार मौजूद दिखा तो वही यहाँ पर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही दिखाई दिए कहीं ना कहीं फैन्स इन दोनों को देख कर अपनी खुशी ज़ाहिर करती दिखाई दिए मगर वही यहाँ पर देखने के एंगल अलग थी यहाँ पर भले ही ऐश्वर्या अभिषेक के साथ दिखाई दी हो मगर आई वो अलग गाड़ी में और अपनी मम्मी वृंदा राय के साथ थीं और वहीं अभिषेक भी अलग गाड़ी में अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ दिखे हालाँकि अनुअल फंक्शन के मौके पर यहाँ पर दादी जया बच्चन को नहीं देखा गया.
जया बच्चन का यहाँ पर ना होना कई सवालों को उठाता हुआ भी दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया पर मानो ऐसा लग रहा था कि जया बच्चन यहाँ पर क्यों नहीं आई इसको लेकर कई सवाल उठते हुए भी दिखाई दिए अब ऐसे में कहीं ना कहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की ये जो बढ़ती दूरियां हैं क्या सच में इन्हें तलाक तक ले जाएंगी क्योंकि आपको बता देंगे कि कहा ये जा रहा है कि जब से अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को तोहफे में दिया है तब से परिवार में एक अनबन की खबरें शुरू हो गई है.
जलसा की चार दीवारों के अंदर खूब परेशान यहाँ देखी जा रही है जलसा की चार दीवारी के अंदर काफी परेशान हैं बच्चन परिवार, ऐश्वर्या से नहीं बन रही हैं बच्चन परिवार की जिसकी वजह कोई और नहीं जया बच्चन महज बताई जा रही है कहा ये जा रहा है कि श्वेता भी अपनी माँ के साथ जलसा ही रहती है जिसको लेकर ऐश्वर्या से उनकी ट्यूनिंग नहीं बनती कहीं ना कहीं देखा गया है कि ननद भाभी की ये 1 मिनट नहीं बनती.
अब ऐसे में सास जया भी कही ना कही जहाँ बेटी श्वेता का ही साथ देती है तो वहीं ऐश्वर्या के साथ उनके रिश्ते बिल्कुल बिगड़ से गये है खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिरकार बच्चन परिवार कौन सा इस परिवार के रिश्ते कौनसा नया मोड़ लेते दिखाई देंगे तो वही आपकी क्या राय है इस खबर पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं