खूबसूरत की बजाए दिखने लगी बदसूरत, महंगी पड़ी इन 10 एक्ट्रेस को सर्जरी

हॉलीवुड, बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, खूबसूरती बढ़ाने के लिए दीवाज आजकल धड़ल्ले से प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं।

सिर्फ लड़कियां ही बल्कि लड़के भी इसमें काफी रूचि रख रहे हैं। ज्यादातर सर्जरी होठों को आकर्षक दिखाने व ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने, नाक को सही शेप देने या रंग को साफ करने के लिए ही करवाई जाती है। कई बार यह सर्जरी इतनी सही बैठती है कि व्यक्ति की रूप काया ही बदल जाती है जैसे कि शिल्पा और प्रियंका की जबकि कईयों के लिए यह अभिशाप बन गई और इसी अभिशाप के चलते उनका सारा करियर भी बर्बाद हो गया।

आज इस पैकेज में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे जिनकी सर्जरी ने ही उनका करियर तबाह कर दिया। इसमें बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड हीरोइनें भी शामिल हैं।

पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा की जिनका करियर प्लास्टिक सर्जरी की वजह से पूरी तरह खराब हो गया। अपना सपना मनी मनी’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कोइना ने साल 2011 में नाक की सर्जरी करवाई थी जो खराब हो गई और इस सर्जरी को सही करवाने के लिए उन्होंने आगे कई सर्जरी करवाई।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में कोइना ने अपनी सर्जरी और उसके साइड इफेक्ट्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा था कि, “सर्जरी के बाद मेरी हड्डियां फूलने लगी थी। डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा था कि अब दवा और दुआ ही काम करेगी। कोइना के अलावा और भी एक्ट्रेस हैं जिनका चेहरा सर्जरी के चलते खराब हो गया।

PunjabKesari

अमांडा लेपोर

ट्रांसजेंडर मॉडल और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट अमांडा लेपोर ने जवां दिखने के लिए सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद वह अजीबो-गरीब दिखने लगीं।

PunjabKesari

आयशा टाकिया

बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिलों में राज करने वाली आयशा ने कई बार सर्जरी करवाई जो पहले तो सही रही लेकिन बाद में खराब हो गई।

PunjabKesari

फराह अब्राहम

अमेरिकी रियलिटी शो स्टार और म्यूजिशियन फराह अब्राहम ने होंठ की सर्जरी करवाई थी जो खराब हो गई थी लेकिन उन्होंने दोबारा सर्जरी करवाने की सोची हालांकि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि वे ऐसा न करें। इससे उनका फेस डैमेज हो सकता है। लेकिन वे नहीं मानीं और उनकी सूरत बिगड़ गई।

PunjabKesari

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने होंठों को बढ़ा दिखाने और रंग को साफ करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया जो सही भी रही लेकिन बाद में उनके होंठ ज्यादा फुले हुए दिखने लगे, जिसके चलते वह अब वह आए दिन ट्रोल हो जाती है।

PunjabKesari

डोनाटेला वर्सेस

मशहूर इटैलियन फैशन डिजाइनर डोनाटेला वर्सेस ने भी सर्जरी के चलते अपना चेहरा बिगाड़ लिया।

PunjabKesari

कोर्टनी लव

रॉक स्टार, सिंगर और राइटर कोर्टनी लव ने अपने होंठों व नाक की भी सर्जरी करवाई थी लेकिन इससे उनका चेहरा ही बदल गया।

PunjabKesari

जोसलीन वाइल्डस्टिन

जोसलीन वाइल्डस्टिन अमेरिकी सोशलाइट हैं, लेकिन उनकी चर्चा प्लास्टिक सर्जरी से बिगड़े चेहरे के कारण ज्यादा होती है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने करीब 11 बार सर्जरी करवाई है। उन्होंने होंठ, आईब्रो की सर्जरी करवाई थी लेकिन वह बहुत खराब साबित हुई। उन्हें लॉइन वुमेन भी कहते हैं क्योंकि उनका चेहरे सर्जरी के बाद शेर जैसे दिखने लगा।

PunjabKesari

किम्बर्ली जोन्स

अमेरिकन रैपर, मॉडल और एक्ट्रेस किम्बर्ली जोन्स ने भी अपने होंठ, ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी करवाई है। उन्हें उनके लिल किम नाम से ज्यादा जाना जाता है। सर्जरी से इनका चेहरा और फिगर बेहतर दिखने की जगह और बेकार लगने लगा।

PunjabKesari

मेलानी ग्रिफिथ

अमेरिकल फिल्म, स्टेज और टेलीविजन एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ का चेहरा भी सर्जरी के चलते पूरी तरह बदल गया।

PunjabKesari

खूबसूरती के चक्कर में यह हसीनाएं बदसूरत दिखने लगी। सर्जरी का सहारा लेने से पहले एक बार जरूर सोचे और अपने डाक्टर की सलाह से ही चलें। आपको हमारा यह पेकेज  कैसा लगा हमे बताना ना भूलें और साथ ही में सांझा करें अपने नए सुझाव ताकि हम आपके लिए उससे जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आएं।

Leave a Comment