हॉलीवुड, बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, खूबसूरती बढ़ाने के लिए दीवाज आजकल धड़ल्ले से प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं।
सिर्फ लड़कियां ही बल्कि लड़के भी इसमें काफी रूचि रख रहे हैं। ज्यादातर सर्जरी होठों को आकर्षक दिखाने व ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने, नाक को सही शेप देने या रंग को साफ करने के लिए ही करवाई जाती है। कई बार यह सर्जरी इतनी सही बैठती है कि व्यक्ति की रूप काया ही बदल जाती है जैसे कि शिल्पा और प्रियंका की जबकि कईयों के लिए यह अभिशाप बन गई और इसी अभिशाप के चलते उनका सारा करियर भी बर्बाद हो गया।
आज इस पैकेज में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे जिनकी सर्जरी ने ही उनका करियर तबाह कर दिया। इसमें बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड हीरोइनें भी शामिल हैं।
पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा की जिनका करियर प्लास्टिक सर्जरी की वजह से पूरी तरह खराब हो गया। अपना सपना मनी मनी’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कोइना ने साल 2011 में नाक की सर्जरी करवाई थी जो खराब हो गई और इस सर्जरी को सही करवाने के लिए उन्होंने आगे कई सर्जरी करवाई।
एक इंटरव्यू में कोइना ने अपनी सर्जरी और उसके साइड इफेक्ट्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए कहा था कि, “सर्जरी के बाद मेरी हड्डियां फूलने लगी थी। डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा था कि अब दवा और दुआ ही काम करेगी। कोइना के अलावा और भी एक्ट्रेस हैं जिनका चेहरा सर्जरी के चलते खराब हो गया।
अमांडा लेपोर
ट्रांसजेंडर मॉडल और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट अमांडा लेपोर ने जवां दिखने के लिए सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद वह अजीबो-गरीब दिखने लगीं।
आयशा टाकिया
बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिलों में राज करने वाली आयशा ने कई बार सर्जरी करवाई जो पहले तो सही रही लेकिन बाद में खराब हो गई।
फराह अब्राहम
अमेरिकी रियलिटी शो स्टार और म्यूजिशियन फराह अब्राहम ने होंठ की सर्जरी करवाई थी जो खराब हो गई थी लेकिन उन्होंने दोबारा सर्जरी करवाने की सोची हालांकि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि वे ऐसा न करें। इससे उनका फेस डैमेज हो सकता है। लेकिन वे नहीं मानीं और उनकी सूरत बिगड़ गई।
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने होंठों को बढ़ा दिखाने और रंग को साफ करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया जो सही भी रही लेकिन बाद में उनके होंठ ज्यादा फुले हुए दिखने लगे, जिसके चलते वह अब वह आए दिन ट्रोल हो जाती है।
डोनाटेला वर्सेस
मशहूर इटैलियन फैशन डिजाइनर डोनाटेला वर्सेस ने भी सर्जरी के चलते अपना चेहरा बिगाड़ लिया।
कोर्टनी लव
रॉक स्टार, सिंगर और राइटर कोर्टनी लव ने अपने होंठों व नाक की भी सर्जरी करवाई थी लेकिन इससे उनका चेहरा ही बदल गया।
जोसलीन वाइल्डस्टिन
जोसलीन वाइल्डस्टिन अमेरिकी सोशलाइट हैं, लेकिन उनकी चर्चा प्लास्टिक सर्जरी से बिगड़े चेहरे के कारण ज्यादा होती है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने करीब 11 बार सर्जरी करवाई है। उन्होंने होंठ, आईब्रो की सर्जरी करवाई थी लेकिन वह बहुत खराब साबित हुई। उन्हें लॉइन वुमेन भी कहते हैं क्योंकि उनका चेहरे सर्जरी के बाद शेर जैसे दिखने लगा।
किम्बर्ली जोन्स
अमेरिकन रैपर, मॉडल और एक्ट्रेस किम्बर्ली जोन्स ने भी अपने होंठ, ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी करवाई है। उन्हें उनके लिल किम नाम से ज्यादा जाना जाता है। सर्जरी से इनका चेहरा और फिगर बेहतर दिखने की जगह और बेकार लगने लगा।
मेलानी ग्रिफिथ
अमेरिकल फिल्म, स्टेज और टेलीविजन एक्ट्रेस मेलानी ग्रिफिथ का चेहरा भी सर्जरी के चलते पूरी तरह बदल गया।
खूबसूरती के चक्कर में यह हसीनाएं बदसूरत दिखने लगी। सर्जरी का सहारा लेने से पहले एक बार जरूर सोचे और अपने डाक्टर की सलाह से ही चलें। आपको हमारा यह पेकेज कैसा लगा हमे बताना ना भूलें और साथ ही में सांझा करें अपने नए सुझाव ताकि हम आपके लिए उससे जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आएं।