गे होने के कारण टूटी थी साहिल की शादी! उनकी पत्नी ने एक पुरुष के साथ रंगेहाथ….आयशा श्रॉफ

आयशा श्रॉफ का नाम बहुत ही मशहूर स्टोर और मॉडल साहिल से जुड़ चुका है.

जी हाँ, कई मीडिया रिपोर्ट्स में साहिल खान और आयशा के बीच अफेयर की खबरें आई थीं. वहीं आयशा, साहिल से करीब 16 साल बड़ी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उसे बाद अब दोनों विवाद के बाद एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और इस अलगाव के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. जी हाँ, खबरों के अनुसार साहिल और आयशा ने 2009 में एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी और इसी दौरान दोनों की दोस्ती और फिर अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. उसके बाद दोनों एक दूजे के साथ समय गुजारने लगे लेकिन जब साहिल और आयशा में आर्थ‍िक लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया, तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे.

PHOTOS: जैकी श्रॉफ की पत्नी से पंगा, अब यूं लग्जरी लाइफ जी रहा यह एक्टर - Sahil  Khan Had A Fight With Jackie Shroff Wife Ayesha Shroff, See Photos -  Jansatta
आपको बता दें कि एक समय था जब एक इंटरव्यू में साहिल ने दावा किया था कि वो आयशा के साथ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे लेकिन अब आयशा उन पैसों को वापस मांग रही हैं, जो उन्होंने साथ छुट्टियां बिताने, अपार्टमेंट के किराए और डेटिंग व महंगी कारें गिफ्ट करने में खर्च किए थे. वहीं आयशा ने साहिल पर 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और आयशा का आरोप था कि उन्होंने साहिल के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस ‘कर्मा प्रोडक्शन’ और साइबर सिक्योरिटी फर्म खोली थी, लेकिन साहिल इन्वेस्टमेंट की सारी रकम हड़प गए हैं. इसी के साथ बात करें साहिल की तो उन्होंने कहा था कि उनके पास आयशा तथा उनके बीच की अंतरंग तस्वीरें हैं जो वे अदालत में पेश करेंगे.

tiger shroff mother ayesha shroff had affair with sahil khan - 17 साल छोटे  एक्टर को डेट कर चुकी हैं जैकी श्रॉफ की पत्नी, अब जासूसी कांड में फंसीं |  खजाना मस्ती
आपको बता दें कि आयशा यह तक कह चुकीं हैं कि साहिल गे हैं, इसीलिए उनकी पत्नी से तलाक हुआ था. जब वो गे हैं तो उनका साहिल से अफेयर का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने यह तक कहा था कि साहिल की पत्नी ने उन्हें एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इस कारण दोनों अलग हो गए. मामला अब भी आए दिन चर्चाओं में आ जाता है. फिलहाल टाइगर श्रॉफ की माँ को हमारी ओर से जन्मदिन की बधाइयां..

साभार

Leave a Comment