छक्कों की बारिश कर शाहबाज अहमद ने ऑरेंज कैप में लगाई लंबी छलांग, बटलर ने छीनी नंबर 1 की कुर्सी

आईपीएल 15 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी. आपको बता दें राजस्थान की तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि बैंगलोर की इतने ही मैचों में यह दूसरी जीत थी.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 47 गेंद में 70 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही बटलर आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बटलर ने ईशान किशन को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल की है.

मैच में राजस्थान ने आईपीएल के 13वें मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाये. बेंगलुरु ने अपने पांच विकेट 87 रन पर गंवाने के बावजूद 19.1 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. RCB की तरफ से शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 45 रन ठोके.

लखनऊ के आवेश खान ने पिछले मैच में 4 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही पर्पल कैप की लिस्ट में आवेश खान तीसरे पायदान पर आ गये हैं. पहले उमेश यादव छठे पर शमी काबिज हैं. खलील अहमद 14वें पायदान पर काबिज हैं.

  1. जोस बटलर (तीन पारी 205 रन)
  2. ईशान किशन (दो पारी 135 रन)
  3. फाफ डु प्‍लेसिस  (तीन पारी 122 रन)
  4. दीपक हुड्डा (तीन पारी 119 रन)
  5. हिमरोन हेटमायर (तीन पारी 109 रन)

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशान किशन हैं, जिनके नाम 2 मैचों में 135 रन है. तीसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी है, जिन्होंने 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं.

Leave a Comment