जब शाहिद कपूर अपने प्रा’इ’वे’ट पा’र्ट को लेकर बोल गए ऐसी बात, कियारा और करण भी हुए शर्म से लाल

Shahid Kapoor S’exi’e’st Body P’art: कॉफी विद करण (Koffee with Karan) एक ऐसा चैट शो है जो काफी पसंद किया जाता है और जहां कई दिलचस्प और मसालेदार गॉसिप्स का पता चलता है. करण जौहर (Karan Johar) के इस चैट शो के लेटेस्ट सीजन में भी कई सितारे आए; ऐसा ही एक एपिसोड था जिसमें शाहिद (Shahid) अपनी ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) वाली को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ आए. एपिसोड में काफी मजेदार बातें हुईं और कई डार्क सीक्रेट्स से भी पर्दा उठा. एपिसोड में शाहिद ने अपने एक बॉडी पार्ट के बारे में ऐसी अ’श्ली’ल बात कह दी कि कियारा और करण शर्म से अपना मुंह छुपाने लगे..

कॉफी विद करण में यह क्या बोल गए Shahid Kapoor?

कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के हर एपिसोड में होस्ट करण जौहर (Karan Johar) अपने गेस्ट्स से उनकी प्रा’इवे’ट बातें और पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स निकलवा ही लेते हैं. शाहिद और कियारा वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. करण के एक पर्सनल सवाल पर शाहिद की जुबान फिसल गई और वो कुछ ऐसा कह गए कि कियारा और करण दंग रह गए और करण का चेहरा तो देखने लायक था.

इस बॉडी ‘पा’र्ट को लेकर कही बेहद अश्लील बात

कॉफी विद करण के एपिसोड में करण (Karan Johar) ने शाहिद (Shahid Kapoor) से पूछा कि उनके हिसाब से उनके शरीर का सबसे से’क्सी (Shahid Kapoor s’e’xie’s’t body part) हिस्सा कौन सा है. इस सवाल का जवाब सोचने में शाहिद को बेहद कम समय लगा और वो तुरंत बोले कि उनके शरीर का सबसे से”क्सी हिस्सा कैमरे पर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. जाहिर-सी बात है कि शाहिद अपने प्रा’इ’वे’ट पार्ट की बात कर रहे हैं और उनका जवाब सुनकर कियारा और करण शॉक हो गए थे.

Kiara ने भी कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप 

आपको बता दें कि इसी एपिसोड में पूछे जाने पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी कुबूल किया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वो करीबी दोस्त नहीं बल्कि उससे काफी ज्यादा हैं. करण और शाहिद बहुत आराम से उनके होने वाले बच्चों के बारे में बात कर रहे थे और शाहिद ने यह ऐलान भी कर दिया कि इस साल के अंत तक कियारा एक बड़ा अनाउन्स्मेन्ट कर सकती हैं जो एक फिल्म के बारे में नहीं होगा. करण और शाहिद ने प्लान बनाया कि वो सिद्धार्थ और कियारा की शादी में डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे.

Leave a Comment