ह्वाट द हेल नव्या का सेकंड सीज़न शुरू हो गया है और इसी सेकंड सीज़न में बच्चन फैमिली की कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं नव्या नवेली नंदा अपनी नानी और अपनी माँ के साथ ह्वाट द हेल नव्या के हर एक ऐपिसोड में कुछ दिलचस्प कहानी कुछ दिलचस्प किस्से ले करके आती है और साथ ही किस तरीके से उनकी माँ श्वेता बच्चन उनकी नानी जया बच्चन इंडस्ट्री के बारे में सोचते हैं आज की जेनरेशन के बारे में सोचते हैं तमाम अलग अलग मुद्दों पर बात की जाती है ऐसे भी हैं जिसमें अभिषेक बच्चन को लेकर के एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई.
दरअसल अभिषेक बच्चन को लेकर के जो रिएक्शन जया बच्चन ना सामने आया है उसको सुनने के बाद जो लोग है वो जया बच्चन की ट्रोलिंग कर रही है दरअसल जया बच्चन ने ह्वाट द हेल नव्या के एपिसोड में हाल में यह कहा है कि उनके लिये उनकी बेटी श्वेता अभिषेक से भी ज्यादा मायने रखती है और ये भी कहा क्योंकि श्वेता एक महिला है इस वजह से उन वो सबसे ज्यादा करीब है और वो अपने बेटे से भी ज्यादा बढ़कर अपनी बेटी को मानती है ये जब खबर सामने आई जब जया बच्चन ने महिला होने का जिक्र किया.
तब सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर के क्लास लगा दी जब बच्चन की क्लास लगाते हुए ये कहा गया कि जब महिलाओं को उन्हें को लेकर की जया इस तरीके से बात करती है तो ऐश्वर्या राय बच्चन की याद आती है कुछ लोगों ने यह कहा कि जब महिला के नाम पर जया अपनी बेटी के साथ सही सलूक कर सकती है तो आखिर ऐश्वर्या को लेकर की जया बच्चन की बर्ताव में बदलाव क्यों आ जाता है और साथ ही जैसा कि जया बच्चन ने कहा की वो अभिषेक से भी ज्यादा अपनी बेटी श्वेता को ऊपर रखती है.
इसको लेकर के भी ये दावा किया गया कि लगता है की ये जया बच्चन अपना वारिस श्वेता बच्चन को मानती हैं यानी की जबरदस्त अपनी बहू को लेकर और अपनी बहू बेटे को लेकर के हम जया बच्चन की ट्रोलिंग हो रही है जया बच्चन ने जिस तरीके से अपनी बहु के साथ बर्ताव किया लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया नारी शक्ति को ले करके जब यानी बात कही तो हैं सभी का ध्यान ऐश्वर्या राय पर गया.
ऐश्वर्या राय को लेकर के लोगों का कहना ये था कि जया जब अपनी बेटी के साथ इस तरीके का सलूक करते हैं तो वो आखिर ये सलूक उनकी बहू के साथ क्यों नहीं किया जाता है कुछ लोगों ने ये भी कहा की उनकी बहू के साथ बच्चन फैमिली में बहुत बुरा सलूक हो रहा है नाइंसाफी हो रही है और अमिताभ बच्चन को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए हालांकि अमिताभ से ज्यादा जया बच्चन और श्वेता की यहाँ पर जबरदस्त न केवल ट्रोलिंग हुई.
बल्कि आपत्तिजनक शब्द भी बोले गए जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहाँ पर बच्चन फैमिली को लेकर अब लोगों की जो राय है वो अलग अलग मायनों में बदलती हुई नजर आ रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं